बड़ा विमान हादसा टला, प्लेन में सवार थे दो मंत्री , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद

विमान में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सवार थे। उनके साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Korba Balco Air Strip the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रनवे ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। जिस वक्त यह लापरवाही सामने आई, उस समय विमान में छत्तीसगढ़ सरकार के दो मंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायक मौजूद थे। घटना कोरबा में बालको के रनवे यानी हवाई पट्टी की है।

रनवे पर लैंड करते ही विमान दो बार उछला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री और पूर्व सांसद दिवंगत डॉ. बंशीलाल महतो की पत्नी का निधन हो गया है। उनके यहां आयोजित दसवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव विमान से गए थे। उनके साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

रनवे पर लैंड करते ही उछला विमान

दो मंत्री , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व अन्य को लेकर जा रहा विमान कोरबा में बालको की हवाई पट्टी पर लैंड किया। विमान रनवे पर लैंड करते ही उछला। ऐसा दो बार हुआ तो पायलट ने विमान को टेक ऑफ किया। पायलट ने सावधानी से दूसरी बार विमान को लैंड कराया।

घटना के बाद मंत्री चौधरी ने बालको की इस हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान रनवे को उबड़-खाबड़ देखकर मंत्री चौधरी ने नाराजगी जताई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बालको प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए भी कहा है। विमान में सवार बीजेपी पदाधिकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है।

cg news hindi Chhattisgarh Minister OP Choudhary छत्तीसगढ़ मंत्री ओपी चौधरी Chhattisgarh Korba Balco Air Strip Balco Air Strip Korba CG News