टॉयलेट की दीवार फांद बाल संप्रेक्षण गृह से भागे दो लड़के , अनाचार के आरोप में थे बंद

बाल संप्रेक्षण गृह का रविवार रात में ही महिला और बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने निरीक्षण किया था और सुबह यह घटना हो गई। दोनों नाबालिग को सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी चौक बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Korba Government Child Protection Home News the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. सरकारी बाल संप्रेक्षण गृह से दो नाबालिग लड़कों के भागने का मामला सामने आया है। घटना कोरबा की है। कटघोरा और पाली थाना क्षेत्र में अनाचार की घटना के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग बालकों के खिलाफ प्रावधानिक कार्रवाई की थी। 

रात में किया था अधिकारी ने निरीक्षण, सुबह हो गई घटना

बाल संप्रेक्षण गृह का रविवार रात में ही महिला और बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने निरीक्षण किया था और सुबह यह घटना हो गई। दोनों नाबालिग को सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिसदी चौक बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया था। रोजाना की तरह रात में भोजन बाद बालगृह को बंद कर दिया गया था।

सोमवार सुबह वे शौच के बहाने बाल संप्रेक्षण गृह के पीछे हिस्से में पहुंचे। इसके बाद शौचालय की दीवार के सहारे कूद कर फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाल संप्रेक्षण गृह के संचालन के लिए 16 अधिकारी कर्मचारी का सेटअप है, लेकिन 4 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। 

छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ समाचार