ब्लास्ट AC से निकली जहरीली गैस से 2 की मौत , आप भी रहें सतर्क
रायपुर के व्यापारिक केंद्रों में शामिल देवेंद्र नगर की एक व्यापारिक बिल्डिंग में एसी ब्लास्ट हो गया। एसी ब्लास्ट होने की वजह से जहरीली गैस निकली, जिसकी वजह से मौके पर मौजूद बीजेपी नेता के भाई सहित दो लोगों की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर की प्राइम लोकेशन में शामिल देवेंद्र नगर सेक्टर एक में स्थित एक बिल्डिंग में बनी ऑफिस में एसी ब्लास्ट हो गया। एसी ब्लास्ट होने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें दम घुटने की वजह से मौके पर मौजूद BJP नेता सहित 2 की मौत हो गई।
दम घुटने की वजह से गई जान
जानकारी के अनुसार AC फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि खिड़की के कांच तक फूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान ( 48 ) और मशरत खान ( 26 ) के रूप में हुई है। आरिफ मंजूर खान BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मखमूर खान के छोटे भाई थे।
स्थानीय पार्षद बंटी होरा के अनुसार सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी में ब्लास्ट हुआ है। सिविल लाइन CSP अजय कुमार का कहना है कि दफ्तर सेकंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।
FAQ
यह हादसा कहां और कैसे हुआ?
यह हादसा रायपुर के देवेन्द्र नगर में हुआ है। AC फटने से आ्ग लग गई, जिससे जहरीला धुआं उठने लगा। धुएं से दोनों दम घुटने लगा। इस हादसें में दोनों की मौत हो गई
AC फटने पर क्या करें?
AC फटने पर तुरंत मेन स्विच से बिजली बंद कर दें। इससे और किसी इलेक्ट्रिक उपकरण में शॉर्ट सर्किट का खतरा कम होगा।
AC फटने पर अपनी जान कैसे बचाएं ?
खिड़कियाँ और दरवाजे खोलकर कमरे से धुआं बाहर निकालने की कोशिश करें। इससे गैस और धुएं के कारण दम घुटने का खतरा कम हो सकता है।
खुद को और दूसरों को सुरक्षित करें
यदि AC में आग लगी है या धुआं निकल रहा है, तुरंत सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।