छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर की प्राइम लोकेशन में शामिल देवेंद्र नगर सेक्टर एक में स्थित एक बिल्डिंग में बनी ऑफिस में एसी ब्लास्ट हो गया। एसी ब्लास्ट होने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसमें दम घुटने की वजह से मौके पर मौजूद BJP नेता सहित 2 की मौत हो गई।
दम घुटने की वजह से गई जान
जानकारी के अनुसार AC फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि खिड़की के कांच तक फूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान ( 48 ) और मशरत खान ( 26 ) के रूप में हुई है। आरिफ मंजूर खान BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मखमूर खान के छोटे भाई थे।
स्थानीय पार्षद बंटी होरा के अनुसार सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी में ब्लास्ट हुआ है। सिविल लाइन CSP अजय कुमार का कहना है कि दफ्तर सेकंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।
FAQ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 70 लाख महतारी को दिया दीपावली का तोहफा
राष्ट्रपति आज से 2 दिन छत्तीसगढ़ में , कार्यक्रम में स्मार्ट वॉच बैन
दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, हाईअलर्ट पर पुलिस
सीएम ने दिया दीपावली का तोहफा , महतारी वंदन के आज खाते में आएंगे पैसे