Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के चारों आरोपियों को अब ED एक बार फिर गिरफ्तार करेगी। ED सूत्रों ने बताया है कि ED अधिकारियों को जांच में नया एंगल मिला है जिसके तहत वो चारो आरोपियों से एक बार पूछताछ करेंगे।
जानकारी के अनुसार आबकारी घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) फिर से कारोबारी अनवर ढेबर ( Anwar Dhebar ), अरुणपति त्रिपाठी ( Arunpati Tripathi ), अरविंद सिंह ( Arvind Singh ) और त्रिलोक सिंह ढिल्लन ( Trilok Singh Dhillon ) को गिरफ्तार करेगी। इसके लिए ED ने कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। इस पर 10 जून को सुनवाई होगी। कोर्ट से अनुमति लेकर चारों को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया जाएगा।
हालांकि इससे पहले भी चारों से ईडी लंबी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन ईडी ने इसे मामले में इस साल नया केस दर्ज किया है। नए केस में सिर्फ रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी हुई, इसलिए बाकी की गिरफ्तारी की जाएगी। नोएडा एसटीएफ ने भी कोर्ट में चारों की गिरफ्तारी के लिए अर्जी लगाई है। वहां भी नकली होलोग्राम के मामले में केस दर्ज है। फिलहाल एक आरोपी विधु गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है।
EOW ने आबकारी घोटाले में 4 अप्रैल को कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की गई थी। लंबी पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इसके बाद 11 अप्रैल को तत्कालीन आबकारी सचिव अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया। फिर त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अन्य की गिरफ्तारी हुई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला