शिव शंकर सारथी @ रायपुर
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Result : तमाम छोटे बड़े आरोपों के बाद वो घड़ी आ ही गई कि जब निर्वाचन आयोग के फैसले पर ही अंतिम मुहर लगेगी I
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, कल यानी चार जून की जब, वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक ही यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि, छत्तीसगढ़ की ग्यारह सीटों का बादशाह कौन सा दल हैI
राज्य में मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच ही है I हमर राज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवारों को भी यह भरोसा है कि उन्हें बड़े पैमाने पर वोट मिलेंगे I
बड़ी संख्या में स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है I तो वहीं बहुत से ऐसे उम्मीदवार भी रहे जो चुनाव तो लड़ना चाहते थे, लेकिन नामांकन ही रद्द हो गया I
कुछ लोग नामांकन रद्द होने के चलते चुनावी प्रक्रिया से बाहर हो गये तो वहीं कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन विथ- ड्रा किया है I
बिलासपुर में एक नामांकन रद्द होने की वजह ये रही कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के देवेंद्र यादव के अधिकृत उम्मीदवार होने के बाद भी एक उम्मीदवार ने खुद को इंडियन नेशनल कांग्रेस का उम्मीदवार बताया थाI
11 सीटों पर 358 लोगों का दावा
एग्जिट पोल पर राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को बिलकुल भरोसा नहीं है, इसके उलट BJP और NDA को भरोसा है कि उन्हें बहुमत मिल रहा है I
इधर छत्तीसगढ़ के 11 सीटों को जीतने 358 उम्मीदवार मैदान में हैं I 432 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिनके नामांकन रिजेक्ट हुए उन उम्मीदवारों की संख्या है - 45,
जिन्होंने नामांकन भरने के बाद अपना विथ - ड्रा किया उन उम्मीदवारों की संख्या है - 29, कांग्रेस - BJP के अलावा, हमर राज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार खड़े किए हैं I
the sootr ने पूछा 11 सीटों का बादशाह कौन
trp.in के सम्पादक उचित शर्मा ने एक- एक सीट में कौन- कौन से फैक्टर काम करेंगे, यह बताया I उन्होंने यह भी बताया कि कौन- कौन उम्मीदवार, बाहरी के तमगे के साथ मैदान में डटे रहे I
साहू फैक्टर महासमुंद में काम कर सकता है और कोरबा में BJP की उम्मीदवार "बाहरी" के तमगे के साथ मैदान में रही। उन्होंने ज्योत्सना चरणदास महंत को कड़ी टक्कर दी है I
कांग्रेस ने जहां ताम्रधव्ज साहू को महासमुंद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया तो वहीं बिलासपुर लोकसभा सीट में तोखन साहू को BJP ने उम्मीदवार बनाया है I
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त रहे रिटायर्ड IAS सुशील त्रिवेदी एग्जिट पोल के साथ हो लिए, तो वहीं उचित शर्मा ने 11 सीटों का बादशाह कौन, के सवाल पर नतीजों तक रुकना चाहिए की बात कही हैI
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
Lok Sabha Election Result | छत्तीसगढ़ लोकसभा रिजल्ट | लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे | लोकसभा चुनाव | छत्तीसगढ़ में BJP - कांग्रेस में मुकाबला