महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह के 4 सदस्य पकड़े , 95 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन

आरोपियों ने संदिग्ध बैंक खातों में करीब 28 करोड़ 76 लाख रुपए जमा एवं 25 करोड़ 51 लाख रुपए निकाले थे। पिता-पुत्र एवं अन्य ने मिलकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर 95 बैंक खातों के 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी की है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
chhattisgarh mahadev satta app news the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्‌टा एप के 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपए को फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों से  2 लाख 30 हजार रुपए, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट आदि जब्त किया गया है। मामला जशपुर जिले का है।

95 बैंक खाते खुलवाए थे

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने संदिग्ध बैंक खातों में करीब 28 करोड़ 76 लाख रुपए जमा एवं 25 करोड़ 51 लाख रुपए निकाले थे। पिता-पुत्र एवं अन्य ने मिलकर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर 95 बैंक खातों के 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी की है। ये आरोपी महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में मनोज ताम्रकार ( 58 ), सुकेश ताम्रकार ( 25 ),चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू ( 26 ) योगेश साहू ( 23 ) शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप मामला छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप केस महादेव सट्टा एप