रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थय विभाग में हुई दवाओं की खरीद क़ा मामला विधानसभा में गूंजा हैI इसके बाद बाद राज्य में कई जगहों पर सड़कों पर दवाएं देखी जा रही हैं। एक दवा सप्लाई करने वाली कम्पनी के कार्यालय वाली सड़क पर दवाएं देखी गई हैंI मांग, आपूर्ति, भुगतान और सड़क पर दवाएं क्यों पड़ी हैं, इन सवालों को लेकर the sootr ने जिम्मेदारों से बात कीI
मंत्री ने जांच और एक्शन होने की बात कही
the sootr के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैं विधानसभा में कही गई अपनी बातों पर कायम हूंI जांच होगी और दोषी अधिकारीयों के खिलाफ एक्शन भी होगाI मंत्री ने जांच और एक्शन होने की बात कहीI जांच और दवाओं की खरीद पांच गुना बढ़ गई, जैसे सवालों को लेकर the sootr ने पद्मिनी भोई साहू ( Managing director, CMSCL ) से बात कीI the sootr के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जांच में कौन- कौन लोग शामिल हैं, यह मिनिस्ट्री लेवल की बात हैI CMSCL ( Chhattisgarh medicle services corporation limited ) दवाओं की खरीद करती है। यह खरीद DHS, DME और NHM की मांगो के आधार पर की जाती हैI
The sootr ने 9M india limited के मोबाइल नंबर 9977861151 पर बात करने की कोशिश कीI इस नंबर पर घंटी जाने के बाद भी अमित अग्रवाल कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं और ना ही खबर पब्लिश किए जाने तक उनका कोई कॉल बैक आयाI
शिकायती चिट्ठी में क्या-क्या
यशवंत सिन्हा ने अपनी शिकायती चिट्ठी में लिखा है कि नियमों के विरुद्ध 190 करोड़ की दवाओं की आपूर्ति के लिए क्रय आदेश जारी किया गया हैI क्रय का आदेश तब जारी कर दिया गया, जब मांग पत्र का अस्तित्व ही नहीं हैI
शिकायतकर्ता ने एक You tube चैनल की खबर का उल्लेख किया हैI इस खबर में सड़कों पर फेंकी गई दवाओं को देखा जा सकता है।
विधानसभा सत्र : दवा माफिया और सरकार
विधानसभा अध्यक्ष रहे विधायक धरम लाल कौशिक ने दवाओं की आपूर्ति मांग से कहीं ज्यादा होने पर आश्चर्य जताते हुए सवाल किया थाI लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की हैसियत से श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच की घोषणा कर दी थीI Covid19 के दौर में खरीदी से सम्बंधित कुछ नियमों को शिथिल किया गया थाI शिथिल हुए नियमों का असर ये हुआ है कि दवाओं की आपूर्ति लगभग पांच गुना बढ़ गई हैI
सवालों के घेरे में कौन-कौन
DHS, DME औऱ NHM शासकीय PHC, CHC और जिला अस्पताल आदि दवाओं और उपकरणों की मांग करता हैI मांग के आधार पर CGMMC दवाओं, उपकरणों की खरीद करके सम्बंधित केंद्रों को मुहैया करवाता हैI विधायक क़े सवाल क़े बाद CGMMC सवालों के घेरे में आ गया हैI
ईधर जांच जारी-उधर भुगतान का हल्ला
जब किसी मामले में जांच चल रही हो, तो उसका भुगतान नहीं किया जाता हैI मगर, 9 M इंडिया लिमिटेड के मामले में भुगतान किया जा रहा है, का हल्ला मचा हुआ हैI इस मसले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जांच जारी है, ऐसे में भुगतान नहीं होने दिया जाएगाI