CG News : विधानसभा का मानसून सत्र 22 से 31 जुलाई तक, 245 करोड़ में बन रही नई विधानसभा

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समय निर्धारित किया है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
Chhattisgarh Monsoon session assembly new assembly built Rs 245 crores CG News The Sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र ( monsoon session ) शुरू होने वाला है। ये 31 जुलाई तक चलेगा। अफसर इसकी तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

 इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समय निर्धारित किया है। विधानसभा के नए भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक और अधिकारी-कर्मचारियों शामिल हुए।


245 करोड़ की नई विधानसभा 

 छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा बिल्डिंग का प्रोजेक्ट 245 करोड़ 16 लाख से अधिक का है। 52 हजार 497 वर्ग मीटर में बनने वाले इस भवन में विधायकों की बैठक, क्षमता के अनुरूप सदन, अध्यक्षीय, अधिकारी, प्रतिष्ठित दर्शक, पत्रकार और दर्शक दीर्घा भी बनाए जा रहे हैं।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव और विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव, अन्य सचिवों के लिए कक्ष, मीटिंग हॉल और स्टाफ कक्ष भी बनाए जा रहे हैं। यहां ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक औषधालय भी होंगे।

 वहीं, विभिन्न समिति कक्षों के अलावा पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और बैंक के लिए भी कक्ष होंगे। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, पौध-रोपण सहित सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है।

14 एकड़ में राजभवन, 8 एकड़ में मुख्यमंत्री आवास

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में राजभवन, CM हाऊस, मंत्रियों और अफसरों के बंगले के साथ ही 164 आवास बनाए जा रहे हैं। इसमें करीब 505 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। राजभवन का कैंपस 14 एकड़ में होगा, जहां दरबार हॉल के साथ सेक्रेट्रिएट बिल्डिंग और स्टाफ क्वार्टर होगा। 8 एकड़ में बनने वाले सीएम हाऊस में 6 बैडरुम, फैमिली रूम, लिविंग रूम, प्राइवेट थिएटर, हेल्थ सेंटर और बड़ी लाइब्रेरी होगी।

 

CG News छत्तीसगढ़ रायपुर Monsoon Session विधानसभा मानसून सत्र