/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh-monsoon-travel-guide-best-places-to-visit-2025-07-31-17-04-20.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh41-2025-07-31-16-41-19.jpg)
छत्तीसगढ़ की हरियाली
cg tourism: इस समय देश में जोरदार बारिश हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ की हरियाली और ताजी हवा आपको शिमला-मनाली की भीड़ से दूर, शांति और सुकून का अनुभव कराएगी। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के 7 ऐसे ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh1-2025-07-31-16-39-48.jpg)
पामेड़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
अगर आप वाइल्डलाइफ से प्यार करते हैं, तो 262 वर्ग किलोमीटर में फैला यह वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी जरूर घूमें। यहां आपको चीतल, भारतीय चिकारे और चिंकारा जैसे कई खूबसूरत वाइल्डलाइफ देखने को मिलेंगे।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh2-2025-07-31-16-40-06.jpg)
रायपुर के अट्रैक्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बरनवापारा, दंडक गुफाएं और चित्रकूट वॉटरफॉल जैसी जगहें हैं। यह शहर आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ-साथ प्रकृति की गोद में शांति भी प्रोवाइड करता है।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh3-2025-07-31-16-40-23.jpg)
फन सिटी वाटर पार्क
परिवार या दोस्तों के साथ मस्ती के लिए रायपुर का फन सिटी वाटर पार्क एक बेहतरीन जगह है। यहां पानी की स्लाइड्स, रेन डांस, किड्स जोन और वेव पूल का मजा ले सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh4-2025-07-31-16-40-37.jpg)
दंतेवाड़ा की नदियां और झरने
बस्तर जिले का दंतेवाड़ा अपनी प्राकृतिक सुंदरता, नदियों और जगमगाते झरनों के लिए जाना जाता है। यहां के हरे-भरे घास के मैदान और ऊंची चोटियां आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाएंगी।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh5-2025-07-31-16-40-54.jpg)
चित्रकूट वॉटरफॉल
भारत का सबसे चौड़ा वॉटरफॉल चित्रकूट वॉटरफॉल, इंद्रावती नदी से निकलता है। मानसून में इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है, जहां यह एक विशाल जलधारा बन जाता है। इसे "भारत का नियाग्रा" भी कहा जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh6-2025-07-31-16-41-40.jpg)
मंदिर और झरने
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh tourism) में कई सुंदर मंदिर और देखने लायक झरने हैं जो बारिश में और भी खूबसूरत हो जाते हैं। यहां आकर आपको प्रकृति और आध्यात्म दोनों का एक साथ अनुभव मिलेगा, जिससे मन को शांति मिलेगी।
/sootr/media/media_files/2025/07/31/chhattisgarh9-2025-07-31-16-41-57.jpg)
मैनपाट, छत्तीसगढ़ का शिमला
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला और मिनी तिब्बत कहा जाता है, जो एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां हरे-भरे चरागाहों, झरनों और तिब्बती संस्कृति का अनूठा मिक्सचर देखने को मिलता है।