Chhattisgarh : पहली ही बारिश में बहा हाईवे का पुल - रोड, तेलंगाना और आंध्रा से कटा संपर्क

दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र सीमा ) तक करोड़ों की लागत से बन रहा नेशनल हाईवे पहली बारिश ही नहीं झेल पाया। पुल और हाईवे एक साथ बह गए। ज्ञात हो कि बस्तर संभाग में हो रही मूसलधार बारिश हो रही है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh monsoon update Highway bridge road washed away rain, connectivity Telangana Andhra cut off the sootr

दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली के बीच बन रहा नेशनल हाईवे पहली बारिश ही नहीं झेल पाया।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ का संपर्क तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से कट गया है। ऐसा दल्लीराजहरा से मानपुर के बीच निर्माणाधीन हाईवे की सड़क और पुल के बह जाने की वजह से हुआ है। खास बात यह है कि हाईवे का पुल और रोड पहली ही बारिश नहीं झेल पाए। प्रभावित क्षेत्र के आसपास के 70 गांव टापू बन गए हैं।

ज्ञात हो कि बस्तर संभाग में हो रही मूसलधार बारिश से शबरी और गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जगदलपुर के कई इलाके डूब गए हैं। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर भैरमगढ़ और जांगला के पास सड़क पर पानी भर गया है।

50 हजार आबादी मुख्यालय से कटी

दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र सीमा ) तक करोड़ों की लागत से बन रहा नेशनल हाईवे पहली बारिश ही नहीं झेल पाया। पुल और हाईवे एक साथ बह गए। इससे मानपुर के खंडगांव और भरीटोला सेक्टर के करीब 70 गांव टापू में तब्दीदल हो गए हैं। यहां रहने वाली 50 हजार आबादी मुख्यालय से कट गई है।

Chhattisgarh Monsoon Update