Egypt जाकर छत्तीसगढ़ के न्यूरो सर्जन ने की स्पाईन सर्जरी…ये पहले डॉक्टर

अब तक विदेश के डॉक्टर छत्तीसगढ़ आकर सुर्ख़ियों में बने रहे लेकिन अब छत्तीसगढ़ के डॉक्टर विदेश जाकर नाम कमा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के डॉक्टर ने Egypt जाकर प्रदेश का नाम रौशन किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh neurosurgeon to Egypt performed spine surgery the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अब तक विदेश के डॉक्टर छत्तीसगढ़ आकर सुर्ख़ियों में बने रहे लेकिन अब छत्तीसगढ़ के डॉक्टर विदेश जाकर नाम कमा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के डॉक्टर ने Egypt जाकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। न्यूरो सर्जन डॉ राहुल अहलूवालिया ने Egypt जाकर 7 मरीजों की स्पाईन सर्जरी की। बता दें कि डॉ राहुल पहले भी विदेश जाकर इलाज कर चुके हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... गरज चमक के साथ होगी जोरदार बारिश

अफ्रीका के डॉक्टरों को दे चुके हैं ट्रेनिंग

डॉ राहुल अहलूवालिया के काम की वजह से  छत्तीसगढ़ का नाम भी अब दूसरे देशों में गूंजने लगा है। डॉ राहुल सुयश हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन हैं। डॉ राहुल ने न केवल Egypt जाकर सर्जरी की, बल्कि अफ्रीका के 50-60 न्यूरो सर्जन डॉक्टरों को वे बॉय पोर्टल एंडोस्कोपी ( एंडोस्कोपी सर्जरी की एडवांस तकनीक) के बारे में लेक्चर देकर भी आएं है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा...ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 14 की मौत

विदेश में लाइव सर्जरी करने वाले पहले डॉक्टर

डॉ राहुल अहलूवालिया न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वे पहले डॉक्टर हैं जिन्होनें विदेश जाकर मरीजों की लाईव सर्जरी की है। इससे पहले भी वे  Egypt कैडेवर सर्जरी करने गए थे। अब वे सितंबर माह में सर्जरी के लिए फिर से जाने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में उत्तर प्रदेश के 2 मजदूर जिंदा जले... कंटेनर में लगी भीषण आग

FAQ

डॉ. राहुल अहलूवालिया किस देश में जाकर स्पाइन सर्जरी कर चुके हैं?
डॉ. राहुल अहलूवालिया मिस्र (Egypt) जाकर सात मरीजों की स्पाइन सर्जरी कर चुके हैं।
डॉ. राहुल ने अफ्रीका के किन लोगों को ट्रेनिंग दी?
डॉ. राहुल ने अफ्रीका के 50-60 न्यूरो सर्जन डॉक्टरों को बॉय पोर्टल एंडोस्कोपी तकनीक पर ट्रेनिंग दी।
डॉ. राहुल किस हॉस्पिटल से जुड़े हुए हैं और वे किस डिपार्टमेंट के डॉक्टर हैं?
डॉ. राहुल सुयश हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन हैं और वे न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट से जुड़े हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सारागांव हादसे में मृतकों को मिलेगा 5 लाख रुपए, 14 लोगों की हुई थी मौत

Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | CG News | cg news update | cg news today | रायपुर | Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi

raipur news in hindi cg raipur news Raipur News रायपुर cg news today cg news update CG News Chhattisgarh news today Chhattisgarh News Egypt
Advertisment