/sootr/media/media_files/2025/05/12/Y9Q8IUIRwTA1gC6JXroQ.jpg)
अब तक विदेश के डॉक्टर छत्तीसगढ़ आकर सुर्ख़ियों में बने रहे लेकिन अब छत्तीसगढ़ के डॉक्टर विदेश जाकर नाम कमा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के डॉक्टर ने Egypt जाकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। न्यूरो सर्जन डॉ राहुल अहलूवालिया ने Egypt जाकर 7 मरीजों की स्पाईन सर्जरी की। बता दें कि डॉ राहुल पहले भी विदेश जाकर इलाज कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... गरज चमक के साथ होगी जोरदार बारिश
अफ्रीका के डॉक्टरों को दे चुके हैं ट्रेनिंग
डॉ राहुल अहलूवालिया के काम की वजह से छत्तीसगढ़ का नाम भी अब दूसरे देशों में गूंजने लगा है। डॉ राहुल सुयश हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन हैं। डॉ राहुल ने न केवल Egypt जाकर सर्जरी की, बल्कि अफ्रीका के 50-60 न्यूरो सर्जन डॉक्टरों को वे बॉय पोर्टल एंडोस्कोपी ( एंडोस्कोपी सर्जरी की एडवांस तकनीक) के बारे में लेक्चर देकर भी आएं है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा...ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 14 की मौत
विदेश में लाइव सर्जरी करने वाले पहले डॉक्टर
डॉ राहुल अहलूवालिया न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वे पहले डॉक्टर हैं जिन्होनें विदेश जाकर मरीजों की लाईव सर्जरी की है। इससे पहले भी वे Egypt कैडेवर सर्जरी करने गए थे। अब वे सितंबर माह में सर्जरी के लिए फिर से जाने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में उत्तर प्रदेश के 2 मजदूर जिंदा जले... कंटेनर में लगी भीषण आग
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...सारागांव हादसे में मृतकों को मिलेगा 5 लाख रुपए, 14 लोगों की हुई थी मौत
Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | CG News | cg news update | cg news today | रायपुर | Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi