New Update
/sootr/media/media_files/Jq8l07nONjVOBrk3eTUY.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Chhattisgarh Weather Update : राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में 26 जून से 29 जून तक मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यत दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। बुधवार को रायपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट हुई है। रायपुर में आज बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ में बारिश की संभावना है।
प्रदेश में 26 जून से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 24 घंटों में प्रदेश में मूसलाधार बारिश के हालात बन सकते हैं। प्रदेश के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश के गरज-चमक और तेज आंधी की संभावना है। इसमें बीजापुर, सुकमा, गरियाबंद, धमतरी और बेलतरा शामिल हैं। वहीं मूसलाधार बारिश छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र में होने की सबसे अधिक संभावना है।
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 26.06.2024 से 30.06.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 26.06.2024 to 30.06.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/maXKm7ObIH
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) June 26, 2024
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार को बारिश शुरू हो गई। हालांकि कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई। रायपुर, पेंड्रारोड, शंकरगढ़, वाड्रफनगर, मनारो, जशपुर और बगीचा के आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश हुई।
बारिश के बाद तापमान तेजी से गिरा। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 39.50 डिग्री राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।
Realised maximum temperature and 24hrs departure over Chhattisgarh Region on date 26.06.2024. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 26.06.2024 को दर्ज़ किया गया अधिकतम तापमान एवं 24 घंटे में परिवर्तन #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag #maxiumtemperatur pic.twitter.com/CRhxfXcu9R
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) June 26, 2024