रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिलिस्तीन का झंडा फहराने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बिलासपुर के तारबाहर इलाके में फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया था। यह घटना ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के त्यौहार के दौरान सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
हिंदू जागरण मंच ने जताया था विरोध
ज्ञात हो कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्यौहार के दौरान बिलासपुर के तारबाहर इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया था। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू जागरण मंच को हुई, संगठन के सदस्यों ने तारबाहर थाने पहुंचकर इसका कड़ा विरोध जताया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया था। इन्होंने इस कृत्य को देश विरोधी बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
16 संदेहियों को लिया हिरासत में
इस मामले में करीब 16 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की थी। अब तक की जांच के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। यह केस भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( BNS ) की धारा 197(2) के तहत दर्ज किया गया है। इसमें राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं। इस एक्ट के तहत दोषियों को 5 साल तक की सजा हो सकती है।
FIR के अनुसार सभी आरोपी तारबाहर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अन्य संदिग्धों की संलिप्तता की जांच कर रही है। संभावित रूप से और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार के अनुसार पुलिस फिलहाल अन्य संदिग्धों की पहचान और जांच में लगी है, ताकि जल्द ही पूरी स्थिति साफ हो सके।