युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! कई जिलों में लगेंगे प्लेसमेंट कैंप, 700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 19 और 20 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। मशीन ऑपरेटर, DEO, टेलीकॉलर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, हेल्पर, HR रिक्रूटर समेत कई पदों पर नियुक्ति होगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-placement-camp-jobs-november-kanker-rajnandgaon the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Job News: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। राज्य के कई जिलों राजनांदगांव और कांकेर में आने वाले दिनों में प्लेसमेंट कैंप (CG placement camp) आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में निजी कंपनियों द्वारा सैकड़ों पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक युवा अपने दस्तावेज़ों के साथ मौके पर पहुंचकर आवेदन कर सकेंगे।

राजनांदगांव प्लेसमेंट कैंप: 19 नवंबर को 250+ पदों पर भर्ती

राजनांदगांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 19 नवंबर 2025 को सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इस कैंप में विभिन्न कंपनियों द्वारा निम्न पदों पर भर्ती की जाएगी:

एबी इंडिया सर्विस (झारखंड)

  • कटिंग एवं बोल्ट फिक्सिंग मशीन ऑपरेटर – 10 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – 20
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 20
  • टेलीकॉलर – 10
  • ट्रेनी ऑपरेटर – 15
  • मोबिलाइज़र – 10
  • फील्ड एग्जीक्यूटिव – 10
  • प्रोजेक्टर ट्रेनी – 03
  • रनिंग स्कॉट स्टाफ – 20
  • पंचायत कोऑर्डिनेटर – 15
  • गैस कटर/वेल्डर/फिटर – 10
  • HR रिक्रूटर – 02
  • AC कोच अटेंडर – 10
  • एरिया फील्ड सुपरवाइज़र – 05
  • हेल्पर – 30
  • डिलीवरी पार्टनर – 20

CG Job news: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बंपर भर्ती,शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए ट्रेड टेस्ट शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से होगी परीक्षा

इंफोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर

  • सेल्स एग्जीक्यूटिव – 20
  • टीम मैनेजर – 03
  • ग्राम पंचायत PA – 20

सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस, भिलाई

  • सिक्योरिटी गार्ड – 10
  • सिक्योरिटी सुपरवाइज़र – 05
  • लेबर – 20
  • अन्य – 11 पद

जरूरी दस्तावेज़

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (2)
  • रोजगार पंजीयन कार्ड

कांकेर प्लेसमेंट कैंप: 20 नवंबर को 539 पदों पर भर्ती

कांकेर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोडेजुंगा में 20 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा।

CGPSC Job News: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती शुरू,जानें पूरी प्रक्रिया...

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती अपडेट: 4708 पदों पर भर्ती की घोषणा, लेकिन परीक्षा के लिए करना होगा इंतजार, जानें वजह

उपलब्ध पद

  • सिक्योरिटी गार्ड – 500 पद
  • ट्रेनी सेंटर मैनेजर – 30 पद
  • टीचर/शिक्षक – 9 पद

जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा और दस्तावेज़ों के साथ कैंप में पहुंचकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन

आवेदक https://erojgar.cg.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया जाएगा और साक्षात्कार की सूचना आवेदकों को फोन के माध्यम से दी जाएगी।

प्लेसमेंट कैंप CG job news CG placement camp कांकेर प्लेसमेंट कैंप राजनांदगांव प्लेसमेंट कैंप
Advertisment