छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी के आरक्षक ने किया लॉ की छात्रा से रेप , गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर भी । महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस ने 10 तारीख को राज्यभर में आंदोलन करने की घोषणा भी की है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
chhattisgarh police jawan rape law student the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लॉ की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पुलिस का जवान है। बताया जा रहा है कि दोनों पहले से एक- दूसरे को जानते थे। आरोपी पुलिस जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

नशीला पदार्थ खिलाने की बात आ रही सामने 

माना थाना के प्रभारी भावेश गौतम के अनुसार आरोपी चंद्रमणि शर्मा पुलिस अकादमी में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। माना पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई। उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद माना थाना पुलिस ने आरोपी चंद्रमणि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा।

लगातार हो रहीं रेप की वारदात

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर भी । महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस ने 10 तारीख को राज्यभर में आंदोलन करने की घोषणा भी की है। इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रायपुर में मीडिया से चर्चा में इस मुद्दे को उठाया था। उनका कहना था कि सीएम विष्णुदेव साय के 8 माह के कार्यकाल में 600 से ज्यादा रेप की घटनाएं सामने आई हैं। 

इसका जवाब देते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को सीएम भूपेश बघेल का कार्यकाल याद दिलाया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि भूपेश बघेल के कार्यकार्य में इसी अवधि के दौरान रेप के 1294 मामले दर्ज किए गए थे।

 

chhattisgarh law student rape छत्तीसगढ़ लॉ स्टूडेंट रेप लॉ की छात्रा से रेप Chhattisgarh Rape chhattisgarh rape case