रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ग्रामीण के घर अजगर के अंडों में से जुड़वा सांप के बच्चे निकलने का रोचक मामला सामने आया है। खास बात यह है कि अंडे बड़ी ही बुरी हालत में थे। ऐसे में कम ही उम्मीद नहीं थी कि उनमें से कोई भी जीवित बाहर निकल सकेगा, लेकिन सर्प रक्षक टीम ने अंडों में से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
11 अंडों में से 13 अजगर बच्चे निकले
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्मापाली के एक ग्रामीण के घर के आंगन में लकड़ी रखने वाली जगह पर अजगर के 11 अंडे मिले थे। इनकी स्थिति पानी पड़ने की वजह से बहुत खराब हो चुकी थी। कुछ अंडे डैमेज दिख रहे थे। इनमें अजगर बच्चों के जीवित रहने की उम्मीद कम थी पर सर्प रक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम की ओर से कोशिश की गई। इसके चलते सुरक्षित 13 अजगर के बच्चों ने जन्म लिया है।
टीम के अध्यक्ष विनितेश तिवारी का कहनाा है कि 11 अंडे से 13 अजगर बच्चे निकले हैं। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं और उन्हें जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। सावन के महीने में इस प्रकार की घटना होने से लोग इसे भगवान शिव की कृपा बता रहे हैं।