दो कपड़ा कारोबारियों ने पकड़ा 'उड़ता तीर' , दोनों को जेल

व्यापारियों का जरा सा लालच उन्हें भारी पड़ गया। रायपुर की एक कपड़ा दुकान में पिछले दिनों लाखों की चोरी हुई थी। चोरी कर पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे नाबालिग चोर को इन्होंने पकड़ लिया था। इस केस में दोनों व्यापारियों को जेल क्यों जाना पड़ा, पढ़िए...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Raipur cloth merchant jail the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Raipur cloth merchant jail : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो कपड़ा कारोबारियों के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है। दोनों ही व्यापारियों के जेल जाने की वजह भी बड़ी ही रोचक है।

व्यापारियों का जरा सा लालच उन्हें भारी पड़ गया और इस लालच की वजह से दोनों को ही जेल की हवा खानी पड़ रही है।

दरअसल, रायपुर की एक कपड़ा दुकान से पिछले दिनों लाखों की चोरी हुई थी। चोरी कर पैसों से भरा बैग लेकर भाग रहे नाबालिग चोर को इन्होंने पकड़ लिया था। बैग में पैसे देख इनकी नीयत बिगड़ गई। इन्होंने चोर को भगा दिया और चोरी के पैसे खुद रख लिए।

ऐसे पकड़े गए दोनों कारोबारी

रायपुर में पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम के कपड़े की एक दुकान है। दुकान मालिक ने बताया कि उनके यहां चोरी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि गुरुवार सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर चोर छत के रास्ते दुकान में आया। चोर ने छत में लगे दो दरवाजा के ताले तोड़े और वह सीढ़ी से होते हुए नीचे आ गया।

  उसने गल्ले को तोड़ा और उसमें रखे नकद रुपए ले गया। दुकान मालिक के अनुसार साढ़े तीन-चार लाख की चोरी हुई थी।

आजाद चौक पुलिस ने CCTV के आधार पर नाबालिग चोर को पकड़ लिया। चोर के गिरफ्त में आते ही उसने पूरी बात पुलिस को बता दी।

इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यापारी सत्यम विहार कॉलोनी में रहने वाले पंकज केवलानी (25) और मंगल बाजार में रहने वाले आयुष गंगवानी (22) को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 43 हजार रुपए जब्त किया गया है।

CG News cg news hindi Chhattisgarh Raipur cloth merchant jail Chhattisgarh cloth merchant jail Chhattisgarh Textile Merchants Association Raipur Textile Merchants Association कपड़ा कारोबारियों को जेल छत्तीसगढ़ कपड़ा कारोबारियों को जेल