Raipur LGBTQ Community Pride March : छत्तीसगढ़ में युवओं की सोच बदल रही है। अब वे अपने रिश्तों को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं।
युवा बिना किसी संकोच के अपने रिश्तों को स्वीकार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को राजधानी रायपुर में देखने को मिला। यहां पर LGBTQ कम्युनिटी ने अपने हक के लिए प्राइड मार्च निकाला।
कम्युनिटी के लोगों ने इस मौके पर आजादी के नारे लगाए और अपने हक की मांग रखी।राजधानी में रविवार को तेज धूप के बाद भी सड़कों पर ट्रांसजेडर्स के डांस को देख भीड़ थम सी गई।
ट्रांसजेडरों ने किया कल्चर प्रोग्राम
प्राइड मार्च भारत माता चौक से शुरू हुआ। यह तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव तक पहुंचा। मरीन ड्राइव पर समाप्त हुए प्राइड मार्च में अलग-अलग जगह से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान सड़कों पर एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लोगों ने जमकर डांस किया। ये लोग एक- दूसरे को गले लगाकर थिरकते नजर आए।
प्राइड मार्च में लैस्बियन ,गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर्स मौजूद रहे। इस प्राइड मार्च में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग -अलग शहरों के साथ-साथ महाराष्ट्र, ओडीशा से भी लोग आए थे।
समाज को जागरूक करने किया गया आयोजन
इस प्राइड मार्च के आयोजकों को कहना था कि सभी लोगों को अपनी आजादी और अपनी पसंद से जीने का अधिकार है। समानता की अधिकार और समान अवसर सभी को मिलने चाहिए, चाहे वह कोई भी जेंडर का हो या जेंडर माइनॉरिटी कम्युनिटी का हो। इसी मैसेज को देने के लिए इस प्राइड मार्च का आयोजन किया जाता है।