वंदे भारत एक्सप्रेस की 1128 में से 972 सीटें खाली , सिर्फ 156 हुईं बुक

वंदे भारत एक्सप्रेस में 1128 सीट हैं। इनमें एसी चेयरकार में 148 सीट और एक्जीक्यूटिव चेयर की महज 8 सीट बुक कराई गई हैं। इस ट्रेन की 972 सीटें खाली थीं। वंदे भारत एक्सप्रेस रायपुर से विशाखापट्टनम महज 8 घंटे में पहुंचेगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
chhattisgarh raipur visakhapatnam vande bharat express stoppage the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 raipur visakhapatnam vande bharat express stoppage : छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस ट्रेन को पहली ही ट्रिप में यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार यानी आज 20 सितंबर को पहली बार रायपुर से यात्रियों को लेकर विशाखापट्टनम जाएगी। इसमें 1128 सीटें हैं, जिनमें से महज 156 ही बुक हुई हैं। ज्ञात हो कि 16 सितंबर 2024 को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस गाड़ी का शुभारंभ किया था।

एक्जीक्यूटिव चेयर की महज 8 सीट बुक

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे की मंशा के अनुरूप यात्रियों ने टिकट बुक नही कराए हैं। शुक्रवार को रायपुर से जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की बुकिंग में यह बात सामने आई है। रेलवे के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस में 1128 सीट हैं। इनमें एसी चेयरकार में 148 सीट और एक्जीक्यूटिव चेयर की महज 8 सीट बुक कराई गई हैं। इस ट्रेन की 972 सीटें खाली थीं। हालांकि, बात की जाए तो रायपुर से विशाखापट्टनम रूट पर चलने वाली ज्यादातर गाड़ियों में सीट खाली हैं। बताया जाता है कि वंदे भारत का किराया अधिक है। इस वजह से इस ट्रेन के लिए यात्री टिकट बुक नहीं कर रहे हैं।

तीन घंटे समय की होगी बचत

दुर्ग-विशाखापट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन यानी गुरुवार को छोड़कर चलाई जाएगी। फिलहाल दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेनें करीब 11 घंटे का समय लेती हैं। वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस महज 8 घंटे में पहुंचेगी। इस ट्रेन से यात्रियों के करीब 3 घंटे की बचत होगी। 

जानकारी के अनुसार दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रायपुर में प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आएगी। वहीं, विशाखापट्टनम से रायपुर आने वाली वंदे भारत प्लेटफार्म नंबर-1 पर आएगी। 

Nagpur-Bilaspur Vande Bharat Express cg news hindi CG News raipur visakhapatnam vande bharat express Vande Bharat Express