New Update
/sootr/media/media_files/OutlbJGo7GyLKXEAxs65.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Raipur : सरकार ने 9 आईएएस और 2 आईएफएस अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रजत कुमार को वाणिज्य एवं उद्योग का सचिव बनाया गया है। वहीं एसीएस रिचा शर्मा को खाद्य एवं आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है। उनके पास वन एवं जलवायु परिवर्तन का प्रभार यथावत रहेगा। रजत कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही सीएम के सचिव पी दयानंद इन विभागों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। सीएम ने अपने दो सचिवों के कंधों से विभागों का भार थोड़ा कम किया है।
इनको मिला ये जिम्मा :
- रिचा शर्मा -एसीएस,खाद्य एवं आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार
- रजत कुमार-सचिव,वाणिज्य उद्योग,सार्वनिक उपक्रम
- अंकित आनंद-सचिव,आर्थिक,योजना एवं सांख्यिकी
- बसवराजू एस-सचिव,विमानन का अतिरिक्त प्रभार
- भीम सिंह-सचिव,पंचायत एवं ग्रामीण विकास
- राजेश सिंह राणा -सीईओ,क्रेडा
- भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र -मिशन संचालक,जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार
- जितेंद्र शुक्ला-संचालक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
- प्रभात मलिक-संचालक उद्योग का अतिरिक्त प्रभार
- आईएफएस विवेक आचार्य - एमडी,पर्यटन मंडल का अतिरिक्त प्रभार
- विश्वेश कुमार-एमडी औद्योगिक विकास निगम
देखें लिस्ट....
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक