रायपुर. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। ऐसा यहां होने वाली बारिश की वजह से भी संभव हो सका है। हालांकि, इस साल मानसून ने बेरुखी दिखा रखी है। अब तक यानी कि 13 जुलाई तक प्रदेश में औसत से 29 फीसदी कम बारिश हुई है। किसानों को परेशानी न आए इसके लिए भी सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। खेतों में पानी की कमी पूरी करने के लिए कोरबा जिले के हसदेव बैराज का एक गेट खोला गया है।
पांच दिन तक अच्छी बारिश के आसार
प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इस वजह से पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। इसी के साथ अगले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जशपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी।