/sootr/media/media_files/LPqsdcz5n0cirMpNLZ5C.jpg)
छत्तीसगढ़ में गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 18 जून से शुरू हो रहे स्कूलों की छुट्टी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। अब छत्तीसगढ़ के स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। ( cg School Holidays Extends Due to Heatwave )
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( Education Minister Brijmohan Agarwal ) के आदेश पर ये फैसला लिया गया है।
CM ने पोस्ट कर दी जानकारी
वहीं सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने की तारीख को 18 जून से एक हफ्ता आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें, इससे पहले प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण 22 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी छुट्टी घोषित की गई थी। वहीं 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद त्योहार होने के कारण स्कूल 18 जून से खुलने थे, लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है। अब 26 जून को स्कूल खुलेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए “शाला प्रवेश उत्सव” की तिथि 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने के दिये निर्देश।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 16, 2024
स्टूडेंट्स को मिलेगी ग्रैंड पार्टी
जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स को 26 जून को ग्रैंड वेलकम पार्टी दी जाएगी। स्कूलों में स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर वेलकम किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा/ स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किए जाने की तैयारी है।