श्री सीमेंट प्लांट में खून से लथपथ मिला मजदूर का शव, फैक्टरी प्रबंधन बोला- जानकारी नहीं

छत्तीसगढ़ में श्री सीमेंट के बलौदा बाजार प्लांट में मजदूर की मौत पर प्रबंधन का कहना है कि उसे घटना की जानकारी ही नहीं है। इससे आशंका जताई जा रही है प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

author-image
Marut raj
New Update
chhattisgarh shree cement plant worker death the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर. श्री सीमेंट प्लांट के छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार वाले प्लांट में एक मजदूर का शव खून से लथपथ हालत में मिलने का मामला सामने आया है। घटना सुहेला थाना क्षेत्र के सेमहराडीह की है। मृत युवक का नाम राजू यादव है। वह बिहार से मजदूरी करने के लिए बलौदा बाजार आया था। 

ऊपर से भारी सामान गिरने की आशंका 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि माइंस खदान से लाइन स्टोन के रास्ते कन्वेयर बेल्ट से पत्थर जाता है। वहीं स्टैकर रिफ्लेक्टर में वह काम कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि काम करते वक्त वह ऊपर से गिरा है या कि उसके ऊपर कुछ भारी सामान गिरा है। मीडिया ने श्री सीमेंट प्लांट प्रबंधन गजेंद्र से मामले की जानकारी ली। इस पर उन्होंने  घटना की कोई जानकारी होने से इनकार किया है। वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

श्री सीमेंट प्लांट Shree Cement Plant Chattisgarh