छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कंगना रनौत की फिल्म का विरोध किया जा रहा है। प्रदेश के सिख समाज ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध किया। सिख समाज ने प्रदेश के सभी सिनेमा घरों को चेतावनी दी है।
सिख मिशन छत्तीसगढ़ के प्रमुख गुरमीत सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल थिएटर मॉल में चल रहे आईनॉक्स के संचालकों को पत्र लिखा। पत्र में गुरमीत सिंह ने अपील की है कि सिख धर्म विरोधी और सिख समाज विरोधी फिल्म इमरजेंसी को अपने सिनेमा हॉल, थिएटर, मॉल के आइनॉक्स में प्रदर्शित ना करें।
बैठक के बाद पत्र जारी
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को लेकर सिख मिशन छत्तीसगढ़ ने बैठक भी की। इसके बाद सिख समाज ने पत्र जारी किया। पत्र में सिख समाज ने स्पष्ट लिखा है कि, अगर प्रदेश के किसी भी सिनेमा हॉल थिएटर आईनॉक्स मॉल के सिनेमा हॉल में यदि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को प्रदर्शित किया तो समाज के उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
कंगना रनौत के बयानों और उसकी फिल्म में सिख समाज के बारे में दिखाए जाने वाली घटनाओं से नाराज पूरे देश में सिख समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | सिखों की सबसे बड़ी संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी इस बाबत फिल्म सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा गया है साथ ही कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है |
अभी नहीं होगी रिलीज
देशभर में विरोध प्रदर्शन होने के कारण फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज होने की डेट आगे बढ़ गई है। बता दें कि इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी इस फिल्म की रिलीज का और इंतजार करना होगा। फिलहाल रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें