छत्तीसगढ़ सिख समाज की सिनेमा घर संचालकों को चेतावनी, कंगना की 'इमरजेंसी' चलाई तो...

मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कंगना रनौत की फिल्म का विरोध किया जा रहा है। प्रदेश के सिख समाज ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Chhattisgarh Sikh society issued warning to cinema halls the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कंगना रनौत की फिल्म का विरोध किया जा रहा है। प्रदेश के सिख समाज ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध किया। सिख समाज ने प्रदेश के सभी सिनेमा घरों को चेतावनी दी है।

सिख मिशन छत्तीसगढ़ के प्रमुख गुरमीत सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल थिएटर मॉल में चल रहे आईनॉक्स के संचालकों को पत्र लिखा। पत्र में गुरमीत सिंह ने अपील की है कि सिख धर्म विरोधी और सिख समाज विरोधी फिल्म इमरजेंसी को अपने सिनेमा हॉल, थिएटर, मॉल के आइनॉक्स में प्रदर्शित ना करें।

बैठक के बाद पत्र जारी

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को लेकर सिख मिशन छत्तीसगढ़ ने बैठक भी की। इसके बाद सिख समाज ने पत्र जारी किया। पत्र में सिख समाज ने स्पष्ट लिखा है कि, अगर प्रदेश के किसी भी सिनेमा हॉल थिएटर आईनॉक्स मॉल के सिनेमा हॉल में यदि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को प्रदर्शित किया तो समाज के उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।

कंगना रनौत के बयानों और उसकी फिल्म में सिख समाज के बारे में दिखाए जाने वाली घटनाओं से नाराज पूरे देश में सिख समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | सिखों की सबसे बड़ी संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी इस बाबत फिल्म सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा गया है साथ ही कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है |

अभी नहीं होगी रिलीज

देशभर में विरोध प्रदर्शन होने के कारण फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज होने की डेट आगे बढ़ गई है। बता दें कि इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी इस फिल्म की रिलीज का और इंतजार करना होगा। फिलहाल रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है।

 

 

सिख समाज ने छत्तीसगढ़ के सिनेमा हॉल थिएटर संचालकों को दी चेतावनी

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh Sikh society warned cinema house Chhattisgarh Sikh society इमरजेंसी फिल्म रिलीज डेट इमरजेंसी फिल्म रिलीज बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी कंगना की फिल्म इमरजेंसी फिल्म इमरजेंसी कंगना रनौत न्यूज कंगना रनौत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत