छत्तीसगढ़ के इन अफसरों को मिल सकता है IAS कैडर, दिल्ली में इस तारीख को लगेगी मुहर

दिल्ली में 5 अगस्त को यानी अगले महीने यूपीएससी में सलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। कमेटी में नाम क्लियर होने के बाद नोटिफिकेशन के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh State Administrative Service Officer Cadre Review IAS Award the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही चुनिंदा अफसरों को आईएएस कैडर अवार्ड होने जा रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो 5 अगस्त को दिल्ली में होने वाली डीपीसी में इन अफसरों को आईएएस का तमगा हासिल होने का रास्ता साफ हो सकता है। ये राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर 2008 बैच से आते हैं। 

आईएएस अवार्ड होने के लिए ये है प्रक्रिया

दिल्ली में 5 अगस्त को यानी अगले महीने यूपीएससी में सलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। इसमें यूपीएससी चेयरमैन कमेटी के प्रमुख के तौर पर शामिल होंगे। इनके अलावे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और जीएडी सचिव के साथ भारत सरकार के डीओपीटी के संयुक्त सचिव शामिल होंगे। कमेटी में नाम क्लियर होने के बाद नोटिफिकेशन के लिए फाइल केंद्र सरकार को को भेजी जाएगी। इसके बाद डीओपीटी से नोटिफिकेशन जारी होता है। नोटिफिकेशन के साथ ही आईएएस अवार्ड हो जाता है। डोओपीटी की ओर से ही इन अफसरों की आईएएस की बैच अलॉट होती है।

इन अफसरों को मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ से राज्य प्रशासनिक सेवा के कोटे से आईएस बनने के लिए सात जगह खाली हैं। पहले के दो अफसर रुके हुए हैं। इसलिए 2008 बैच के पांच अधिकारी ही IAS बन पाएंगे। इनमें 2000 बैच के राप्रसे अधिकारी संतोष देवांगन और 2002 बैच की हीना नेताम का नाम राज्य सरकार आईएएस अवार्ड के लिए भेज रही है। इनके बाद 2008 बैच के आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडे, रीता यादव और लोकेश चंद्राकर को आईएएस अवार्ड होना करीब करीब तय माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ ये अफसर बने आईएएस छत्तीसगढ़ आईएएस कैडर