रायपुर. तेलंगाना राज्य की सीमा पर शुक्रवार सुबह तेलंगाना ग्रेहाउंड फोर्स की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। इसमें बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के इल्मीडी के जंगल में घुसी ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को घेर रखा है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक माओवादी के मारे जाने की बात भी सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। फिलहाल इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
सीएम सहित मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय माना स्थित चौथी वाहिनी बटालियन पहुंचकर बीजापुर नक्सली हिंसा में शहीद जवान भरत साहू को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।