New Update
/sootr/media/media_files/P2oevQWJWnNe4HKYh4Z5.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Chhattisgarh Tulsi Puja Holiday : अगर आप भी छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) राज्य सरकार ने देवउठनी एकादशी ( तुलसी पूजा ) की छुट्टी की घोषणा कर दी है। तुलसी पूजा ( Tulsi Puja ) इस साल 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को पड़ेगी। इस पर्व के दिन सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित ( Holiday ) किया गया है। इसके साथ ही अब नागपंचमी में मिलने वाली छुट्टी अब नहीं मिलेगी।
नागपंचमी पर थी छुट्टी
इस साल नागपंचमी के पर्व के लिए सरकारी दफ्तरों में 9 अगस्त 2024 छुट्टी घोषित किया गई थी, जिसके बदले में राज्य सरकार ने नागपंचमी के त्यौहार की छुट्टी को बदलकर देवउठनी एकादशी यानी तुलसी पूजा को छुट्टी घोषित कर दी है।
कैलेंडर में संशोधन
रायपुर शहर और नया रायपुर अटल नगर में स्थित सभी सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं के लिए छुट्टी कैलेंडर में यह संशोधन किया गया है।