ASI suspended for dancing in uniform : वर्दी में डांस करने पर एएसआई को पुलिस अधीक्षक यानी एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत थाने में आई थी। इस पर कार्रवाई करने गए एएसआई खुद ही डांस करने लगे थे।
डांसर लड़कियों से साथ लगाए ठुमका
जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा में बिर्रा थाना है। इसके तहत सोनदहा गांव आता है। यहां ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम 30 सितंबर को रखा गया था।
तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत थाने में पहुंची थी। इस पर कार्रवाई के लिए एएसआई फुलेश्वर सिंग सिदान पहुंचे थे।
ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम के आयोजकों ने एएसआई सिदान से भी डांस करने को कहा। इस पर वह डांसर लड़कियों के साथ ठुमके लगाने लगे। डांसर लड़कियों से साथ ऑन ड्यूटी वर्दी में ठुमका लगाना एएसआई सिदान को महंगा पड़ गया।
वर्दी में एएसआई फुलेश्वर सिंग सिदान के ठुमके वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होते ही जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने ASI सिदान को सस्पेंड कर दिया है।
ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगी हुई है। पिछले दिनों गणेश विसर्जन के दौरान भी इस बात ही हिदायत दी गई थी कि किसी भी झांसी में तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा।
देखें वीडियो....
वर्दी पहनकर लड़कियों के साथ डांस करना ASI को पड़ा भारी, SP ने किया सस्पेंड#JanjgirChampa #police #viralvideo #trendingvideo #hindinews #TheSootr @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @CG_Police pic.twitter.com/q4yd5KWhL2
— TheSootr (@TheSootr) October 1, 2024