डीजे बंद कराने गए ASI डांसर लड़कियों से साथ करने लगे 'तमंचे पे डिस्को', देखें वीडियो

ASI suspended for dancing in uniform : वर्दी में एएसआई फुलेश्वर सिंग सिदान के ठुमके वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने ASI को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chhattisgarh uniform ASI DJ dance suspended superintendent police action the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ASI suspended for dancing in uniform : वर्दी में डांस करने पर एएसआई को पुलिस अधीक्षक यानी एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत थाने में आई थी। इस पर कार्रवाई करने गए एएसआई खुद ही डांस करने लगे थे।

डांसर लड़कियों से साथ लगाए ठुमका

जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा में बिर्रा थाना है। इसके तहत सोनदहा गांव आता है। यहां ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम 30 सितंबर को रखा गया था।

 तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत थाने में पहुंची थी। इस पर कार्रवाई के लिए एएसआई फुलेश्वर सिंग सिदान पहुंचे थे।

ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम के आयोजकों ने एएसआई सिदान से भी डांस करने को कहा। इस पर वह डांसर लड़कियों के साथ ठुमके लगाने लगे। डांसर लड़कियों से साथ ऑन ड्यूटी वर्दी में ठुमका लगाना एएसआई सिदान को महंगा पड़ गया।

वर्दी में एएसआई फुलेश्वर सिंग सिदान के ठुमके वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होते ही जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने ASI सिदान को सस्पेंड कर दिया है।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगी हुई है। पिछले दिनों गणेश विसर्जन के दौरान भी इस बात ही हिदायत दी गई थी कि किसी भी झांसी में तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा।

देखें वीडियो....

ASI Dance Viral Video ASI Dance Video Viral एएसआई डांस वीडियो वायरल viral vedio Chhattisgarh Chhattisgarh viral video Chhattisgarh ASI viral video छत्तीसगढ़ एएसआई वायरल वीडियो सब इंस्पेक्टर वायरल वीडियो Sub Inspector Viral Video