Chhattisgarh Vision Document : देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के तहत छत्तीसगढ़ सरकार विजन डॉक्यूमेंट पर काम कर रही है। एक नवंबर को विजन डॉक्यूमेंट लाने की तैयारी छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने कर ली है।
इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार सभी विभागों की समीक्षा बैठक की जा रही है। साथ ही सांसद भी अब इस काम में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ को पुनर्योजी विकास और स्थिरता में अग्रणी के रूप में इसे स्थापित करने के उद्देश्य से इस मामले पर राज्य योजना आयोग में चर्चा की हैं।
भारत सरकार के नीति आयोग की सलाहकार निधि छिब्बर को राज्य नीति आयोग के अधिकारियों ने विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि के सुझाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राज्य नीति आयोग के सभाकक्ष में हुई बैठक
अब तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट की तैयार को लेकर वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों के द्वारा राज्य नीति आयोग के सभाकक्ष में इस सन्दर्भ में बैठक भी हुई थी।
इस दौरान विजय डॉक्यूमेंट में सरकार ने कई अहम और बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद कुछ मुद्दों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया गया। छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट 2047 में मंत्रियों और विधायकों समेत आम नागरिकों से भी सुझाव लिए गए हैं।
विजन डॉक्यूमेंट के लिए बनाए 8 वर्किंग ग्रुप
बताया जा रहा है कि विशेषज्ञों के सुझाव को जमा किया जा रहा है। राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए 8 वर्किंग ग्रुप बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजन डॉक्यूमेंट बनाने का जिम्मा राज्य नीति आयोग को सौंपा है।
राज्य नीति आयोग द्वारा पिछले लगभग एक महीने से लगातार विषय विशेषज्ञों के साथ बैठकों कर विस्तृत विचार किया जा रहा है। विजन डॉक्यूमेंट को लेकर नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से सुझाव लेने की भी पहल होगी।
भारत सरकार नीति आयोग की सलाहकार निधि छिब्बर ने मंत्रालय महानदी भवन में बनाए जा रहे विजन डॉक्यूमेंट 2047 के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट