/sootr/media/media_files/jr9uV76YiiCddjNBHZ49.jpg)
Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तक बारिश पर ब्रेक रहेगा। हालांकि कुछ जिलों में बूंदाबांदी देखी जा सकती है। वहीं 11 जुलाई से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में बारिश के लिए नो वार्निंग जारी की है।
रायपुर समेत इन जिलों में आज छाए रहेंगे बादल
राजधानी रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में देर रात तक हल्की बारिश होने की सम्भावना है। वहीं जगदलपुर, महासमुंद, रायगढ़ और गरियाबंद समेत कोरबा में दिन में धूप निकलने के आसार हैं। इसके साथ ही यहां देर रात तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 207.2 मिमी. बारिश
अब तक राज्य में 207.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सुकमा जिले में सबसे ज्यादा 342.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 94.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। रायपुर जिले में 176.2 मिमी, बलौदाबाजार में 247.1 मिमी, गरियाबंद में 177.9 मिमी, महासमुंद में 179.7 मिमी, धमतरी में 184.7 मिमी, बिलासपुर में 284.2 मिमी, मुंगेली में 240.6 मिमी, रायगढ़ में 268.1 मिमी, जांजगीर-चांपा में 221.5 मिमी, बस्तर में 257.8 मिमी, कोण्डागांव में 154.4 मिमी, कांकेर में 197.3 मिमी, नारायणपुर में 250.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 223.3 मिमी और बीजापुर में 332.3 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक