CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल, तेज हवा के साथ होगी बारिश

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलेगी।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
weather

Chhattisgarh Weather Update

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज का खुशनुमा होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज बादल छाए रहेंगे और सूरज की तपन भी कुछ हद तक कम होगी। इसके साथ ही शाम तक तेज हवाओं के साथ प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में आंशिक बादल छाए रहने के संकेत दिए है।

मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधि से मौसम में बदलाव 

इसके अलावा गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, कोरबा, मुंगेली जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 3 घंटों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधि बड़ी तेजी से होने लगी है तथा बस्तर क्षेत्र में आठ जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है।

बीते दिन बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान कोरबा और राजनांदगांव में दर्ज किया गया है। यहां क्रमश: 44 डिग्री और 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में 41 और दुर्ग में 39 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सबसे कम तापमान मुंगेली और बस्तर में 35 डिग्री नारायणपुर और बीजापुर में 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा दुर्ग और बिलासपुर में ये 39 और 37 रहा। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chhattisgarh weather forecast | छत्तीसगढ़ मौसम 

छत्तीसगढ़ मौसम Chhattisgarh weather forecast Chhattisgarh Weather