कार की टक्कर से 10 फीट ऊपर उछला 11वीं का छात्र... सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

Bilaspur Road Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को जोरदार टक्कर मार दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Class 11 student jumped 10 feet after being hit by car
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur Road Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र 10 फीट ऊपर उछलकर दूर जाकर गिर गया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।  

दरअसल, तारबाहर क्षेत्र के क्रांतिनगर मैग्नेटो माल के पास रहने वाला मुकेश यादव 11वीं कक्षा का छात्र है। उसने बताया कि, गुरुवार की सुबह 11 बजे वो साइकिल से स्कूल जा रहा था। सत्यम चौक से तिलक नगर जाने के लिए मसानगंज की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान मगरपारा की ओर से आ रही कार के चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी।

 

बाल- बाल बच गई छात्र की जान

यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में साइकिल सवार छात्र की जान बाल- बाल बच गई। कार की टक्कर से वह उछल गया और साइकिल भी दूर जा गिरा। अगर वो कार के पहिए के नीचे आता तो हादसा बड़ा हो सकता था। इस हादसे के बाद सत्यम चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

बिलासपुर में हो रही थी बारिश

जिस समय हादसा हुआ तब रिमझिम बारिश हो रही थी। छात्र चौक पर अपनी लेफ्ट साइड से आ रही कार को नहीं देख पाया। वहीं कार सवार ने भी बिना देखे राइट साइड में गाड़ी मोड़ दिया और छात्र को सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्टूडेंट कार की टक्कर से करीब 10 फीट उछल कर दूर गिरते दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इधर, घायल छात्र की शिकायत सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

bilaspur road accident Accident in Bilaspur Accident Bilaspur cg road accident Bilaspur Bilaspur News Car accident chhattisgarh road accident Road Accident Bilaspur car accident