विष्णुदेव साय सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की नसीहत

Vishnudev Sai Government Schemes : आईएएस पी. दयानंद ने नवा रायपुर के छत्तीसगढ़ संवाद भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान अफसरों को दिए निर्देश।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CM Vishnudev Sai Government Schemes IAS Officer P Dayanand the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vishnudev Sai Government Schemes : छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लेकर आई है। इन योजनाओं से सभी की भलाई होगी। अब जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इन योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सकें।

सरकार की हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं

जनसंपर्क विभाग के सचिव आईएएस पी. दयानंद ने समीक्षा बैठक में अफसरों को यह निर्देश दिए। इसे लेकर उन्होंने विभागीय बैठक बुलाई थी। मीटिंग में उन्होंने कहा कि अफसरों की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। 

पी. दयानंद ने अफसरों से कहा कि योजनाओं के बारे में इस तरह लिखें और प्रजेंट करें कि वे हर किसी के समझ में आ जाएं। इन योजनाओं का प्रचार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल व सोशल मीडिया के माध्यम से कराएं।

 उन्होंने जनसंपर्क विभाग के अफसरों से कहा कि विभाग का काम एक तरह से आम लोगों की सेवा करना है, ताकि उन्हें पता चले कि विष्णुदेव साय सरकार ने पिछले 10 माह में उनके लाभ के लिए कई रास्ते खोले हैं।  

दरअसल, आईएएस पी. दयानंद नवा रायपुर के छत्तीसगढ़ संवाद भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग जनसंपर्क के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह दौर सूचना क्रांति का है। सोशल मीडिया का आम लोगों की जिंदगी में दखल बढ़ा है, इसलिए जनसंपर्क अफसरों को इस प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

CG News छत्तीसगढ़ सीएम न्यूज cg news in hindi विष्णुदेव साय सरकार cg news update cg news hindi cg news today