पुलिस अफसरों पर सीएम के सख्त तेवर, बोले अपराधों के कारण रायपुर की छवि हुई खराब

CM Sai Collector-SP conference : सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर_एसपी कान्फ्रेंस के दूसरे दिन एसपी समेत सभी बड़े पुलिस अफसरों की बैठक ली। बैठक में सीएम के कड़े तेवर नजर आए।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
CM's strict attitude on police officers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर_एसपी कान्फ्रेंस के दूसरे दिन एसपी समेत सभी बड़े पुलिस अफसरों की बैठक ली। बैठक में सीएम के कड़े तेवर नजर आए। सीएम ने रायपुर,दुर्ग और राजनांदगांव के एसपी को कड़े शब्दों में हिदायत दी। सीएम ने कहा कि अपराधों के कारण रायपुर की छवि खराब हुई है। दुर्ग एसपी से सीएम ने कहा कि हत्या और डकैती जैसे मामले छह महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश न लगने पर सीएम ने राजनांदगांव एसपी को दू टूक शब्दों में चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि उन्हें सफाई नहीं परिणाम चाहिए। सीएम ने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस खौफ पैदा होना चाहिए। 


सीएम ने रायपुर रेंज पुलिस को निर्देश


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेंज पुलिस को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रायपुर प्रदेश की राजधानी है, यहां की पुलिसिंग बेस्ट हो ये बहुत ज़रूरी है। रायपुर में पिछली कुछ घटनाओं से राजधानी की छवि धूमिल हुई है। रायपुर में भूमाफियों द्वारा शासकीय और आम लोगों की जमीन पर कब्जा करने की बहुत शिकायतें हैं, राजस्व और पुलिस मिल कर इसपर नियंत्रण करें।

राजधानी में रात में गश्त बहुत जरूरी है यहां नशीली दवाइयों की बिक्री पर कार्रवाई बहुत जरूरी है। इनके इको सिस्टम को तोड़िए और अपराध के जड़ में जाइए। नशे के खिलाफ स्कूल कॉलेज में अभियान चलाकर जागरूकता लाने की जरूरत है। रायपुर में पुलिस पेट्रोलिंग बराबर हो और संगठित अपराध पर लगातार कार्रवाई होनी चाहिए। सभी जिलों की पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई करे ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगे।

 

राजनांदगांव में पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल


मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को निर्देश दिए। रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है। अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए, अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए । कई जगहों में जांच को लेकर काफी आक्रोश है, शिकायत मिलती है की जांच टीम सही से जांच नही कर रही, अधिकारी जांच में उपस्थित नही रहते है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, काम में लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

 

आरोपी फरार,कागजों में जिला बदर

 
मुख्यमंत्री ने दुर्ग रेंज पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि आपको और  ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है। कई मामलों में आरोपी फरार हैं, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए। किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए। प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पर ना हो बल्कि वास्तव में हो। नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहें।


पुलिस को कड़ी मेहनत की जरुरत


सीएम ने बिलासपुर रेंज पुलिस से कहा कि बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन इससे संतोष करना नही है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है ,जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए।  एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें। धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें। गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

chhattisgarh cm vishnu deo sai छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय CM vishnu deo sai press conference CM vishnu Deo Sai big announcement छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय सीएम विष्णुदेव साय CM Vishnu Deo Sai