छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एनएमडीसी कंपनी पर 16 अरब 20 करोड़ 49 लाख 52 हजार 482 रुपए की पेनाल्टी लगाई है। कलेक्टर मयंक ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही एनएमडीसी के प्रबंधन को नोटिस थमाया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व नोटिस में एनएमडीसी की तरफ से दिया गया जवाब संतोष जनक नहीं है।
कलेक्टर ने थमाया नोटिस
नोटिस में लिखा है कि बड़े बचेली तहसील के किरंदुल में डिपॉजिट नंबर 14 एमएल रकबा 322.368 हेक्टेयर, डिपॉजिट नंबर 14 एनएमजेड रकबा 506.742 हेक्टेयर और डिपॉजिट नंबर 11 रकबा 874.924 हेक्टेयर क्षेत्र में मुख्य खनिज लौह अयस्क का खनिजपट्टा स्वीकृत है। जिसमें अनियमित्ता है। इसके लिए NMDC को पहले 12/08/2024 को कारण बताओ नोटिस दिया था।
जिसका जवाब संतोष जनक नहीं मिला है। जिसके तहत खनिज के बाजार मूल्य एवं रॉयल्टी 16 अरब 20 करोड़ 49 लाख 52 हजार 482 रुपए आरोपित की जा रही है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि NMDC से कहा गया है कि इस राशि को 15 दिन के अंदर जमा करने कहा गया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें