विधानसभा घेराव : सचिन पायलट रायपुर आए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की ओर से आज यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाना है। कांग्रेस के इस अंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आ चुके हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Congress Chhattisgarh Assembly siege Sachin Pilot News the sootr

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की ओर से आज यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाना है। कांग्रेस के इस अंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आ चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजधानी में जुटना शुरू हो गया है।

प्रशासन ने कराई स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

कांग्रेस के इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश करा दिया है। यह व्यवस्था उन शिक्षण संस्थानों के लिए की गई है, जो आंदोलन के रूट पर पड़ते हैं। इसमें पंडरी रोड पर पड़ने वाले शिक्षण संस्थान ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस संस्थानों में एक दिन के लिए ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कहा गया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा घेराव सचिन पायलट छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस नेता सचिन पायलट