लोहारडीह हिंसा अग्निकांड मामले में कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद किया। लोहारडीह हिंसा अग्निकांड मामले में कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद किया। इसका असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में देखने को मिला तो कहीं इसका काेई असर नहीं पड़ा। वहीं कांग्रेसी अब रायपुर बंद कराने निकले हैं। बता दें कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को रायपुर चैंबर ने समर्थन नहीं दिया है। रायपुर में सुबह से ही सब्जी बाजार समेत कई दुकानें खुली हुईं हैं। इसके साथ ही मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं पर बंद का असर नहीं है।
स्कूल बंद कराने झड़प पड़े कांग्रेसी
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ बंद का असर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश पीसीसी चीफ दीपक बैज और मेयर छत्तीसगढ़ बंद कराने निकले हैं। वहीं रायगढ़ जिले में भी कांग्रेसियों ने जगह-जगह जाकर दुकानें बंद करवा रहे हैं। इसी दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच कार्मेल स्कूल के पास झड़प हो गई। स्कूल बंद कराने की बात को लेकर काफी देर तक चला हंगामा।
दुकानों को बंद कराने सड़क पर उतरे कांग्रेसी
वहीं बालोद जिले में बंद कराने विधायक संगीता सिंह स्कूटी पर सवार होकर निकलीं। कांग्रेसी सुबह से व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। इधर पूर्व विधायक गुलाब कमरों समेत कई कांग्रेसी दुकानों को बंद कराने सड़क पर उतरे। गरियाबंद में व्यापारियों ने कांग्रेसियों के बंद का समर्थन नहीं किया। प्रदर्शनकारी यहां बलपूर्वक बंद करा रहे थे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
लाठी लेकर बंद करवाईं दुकान
इधर दुर्ग और भलाई में कांग्रेसी डंडा और लाठी लेकर दुकानों को बंद करवाने लगे। जिले में कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों को बंद कराने निकले। सभी कांग्रेसी अपने हाथों में डंडा और लाठी लेकर निकले। इस दौरान जिन लाेगों ने अपनी दुकाने बंद नहीं किया उनपर दबाव बनाकर बंद कराया गया।
क्या है लोहारडीह हिंसा अग्निकांड मामला ?
कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के निवासी शिवप्रकाश (कचरू साहू) की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग दी। इस दौरान ग्रामीणों ने उसे जिंदा जला दिया। 15 सितंबर रविवार को हुई इस घटना के दौरान गांव के लोगों ने पुलिस को अंदर घुसने नहीं दिया। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। जिले के एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मामले में पुलिस ने यह खुलासा किया की मृतक उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश थी। इसके साथ ही दोनों के बीच राजनीतिक लड़ाई भी थी।
अब तक हुई कार्रवाई...
मामले में सीएम साय ने इस कवर्धा कांड के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। इसकी जगह गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिला का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं राजेश कुमार अग्रवाल अब जिले में एसपी के पद पर कमान संभालेंगे। बता दें कि कवर्धा में अग्निकांड के बाद राजनांदगांव जिले के आईजी ने भी शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया। आईजी के आदेश के बाद एएसआई कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को निलंबित कर दिया गया।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें