/sootr/media/media_files/2025/04/02/ee5yyAjCkfcnDAdsWHyx.jpg)
लगातार चुनाव हारने की वजह से कांग्रेस की ग्राउंड स्तर पर पकड़ कमजोर हो गई है। संगठन को फिर से मजबूत बनाने के लिए पार्टी ने एक नया तरीका अपनाया है। अब ग्राउंड स्तर की रिपोर्ट्स जिलाध्यक्ष सीधे राहुल गांधी को सौपेंगे। इसके लिए राहुल गांधी सभी जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी जिलाध्यक्षों की एक खास बैठक लेंगे। इस बैठक में वे जिलाध्यक्षों से राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...अस्पताल निर्माण के टेंडर में करोड़ों की गड़बड़ी, MLA ने CM को लिखा पत्र
राहुल गांधी की रणनीति क्या है?
राहुल गांधी कांग्रेस के संगठन को जिलास्तर से लेकर हाईकमान तक फिर से मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसके तहत, वे पहली बार सीधे जिलाध्यक्षों से संवाद कर रहे हैं। 27 मार्च से देशभर के अलग-अलग राज्यों से जिलाध्यक्षों को बुलाया गया था, ताकि पार्टी की ग्राउंड रिपोर्ट सीधे हाईकमान तक पहुंचे। अब, कल 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से मुलाकात होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...5 राज्यों की मोस्ट वांटेड वकील महिला नक्सली ढेर, पहली बार ऐसा एनकाउंटर
संगठन की सीधी मॉनिटरिंग करेंगे राहुल
उनकी योजना संगठन में पावर डिस्ट्रीब्यूशन को बैलेंस करने की भी है, ताकि जिलास्तर पर नेताओं को ज्यादा ताकत मिले, लेकिन हाईकमान की पकड़ भी बनी रहे। बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने के इस फॉर्मूले से राहुल प्रदेश नेतृत्व के असर को कम करते हुए संगठन की सीधी मॉनिटरिंग करना चाहते हैं। इससे गुटबाजी पर रोक लग सकती है, लेकिन प्रदेश के बड़े नेताओं की भूमिका कमजोर भी हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...CGPSC: 110.65 अंक पर इस बार मेंस में एंट्री, पिछले साल 136.91 था कट ऑफ
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के The End के लिए शाह आ रहे बस्तर... कमांडर्स को देंगे मंत्र
Rahul Gandhi | CG Congress | Chhattisgarh Congress | Chhattisgarh Congress Committee