/sootr/media/media_files/2025/08/06/congress-protest-movement-against-bjp-government-across-state-2025-08-06-15-14-02.jpg)
छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना को सीमित करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। कांग्रेस का आरोप है कि यह फैसला आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला है।
प्रदेश कांग्रेस ने 6 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता और 7 अगस्त को बिजली विभाग के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन की योजना बनाई है। इस आंदोलन का उद्देश्य जनता को फिर से हाफ बिजली योजना का लाभ दिलवाना है।
आम जनता के साथ अन्याय- दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट तक की हाफ बिजली योजना को समाप्त कर आम जनता के साथ अन्याय किया है। इस फैसले से अब लोगों को ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ेगा।
नई नीति पर सवाल
वर्तमान में केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही हाफ बिजली योजना लागू है। बैज का कहना है कि 100 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब कोई छूट नहीं मिलेगी। इससे अधिकांश उपभोक्ता योजना से बाहर हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन6 अगस्त को जिला मुख्यालयों में कांग्रेस की प्रेस वार्ता होगी 7 अगस्त को बिजली कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन केवल 100 यूनिट तक हाफ बिजली योजना लागू, अधिकांश लोग वंचित डेढ़ साल में बिजली दरों में चार बार बढ़ोतरी से बढ़ा उपभोक्ताओं का बोझ कांग्रेस ने इसे जनविरोधी नीति बताते हुए राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया। |
बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी
पिछले डेढ़ साल में घरेलू बिजली दरों में चार बार बढ़ोतरी की गई है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू पर 25 पैसे और कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है।
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस का कहना है कि कोयला, पानी और ज़मीन राज्य की है, फिर भी जनता को महंगे दामों में बिजली दी जा रही है। भाजपा सरकार के इस फैसले को पार्टी जनविरोधी बताते हुए प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
FAQ
Half electricity bill scheme in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस दीपक बैज | PCC चीफ दीपक बैज | दीपक बैज का बयान
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧