BJP सरकार के फैसले पर कांग्रेस का हमला... प्रदेशभर में विरोध आंदोलन की तैयारी

आम जनता को न्याय दिलाने व हाफ बिजली योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना वापस फिर से शुरू किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया करेगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress protest movement against bjp government across state
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना को सीमित करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। कांग्रेस का आरोप है कि यह फैसला आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला है।

प्रदेश कांग्रेस ने 6 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता और 7 अगस्त को बिजली विभाग के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन की योजना बनाई है। इस आंदोलन का उद्देश्य जनता को फिर से हाफ बिजली योजना का लाभ दिलवाना है।

आम जनता के साथ अन्याय- दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट तक की हाफ बिजली योजना को समाप्त कर आम जनता के साथ अन्याय किया है। इस फैसले से अब लोगों को ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ेगा।

नई नीति पर सवाल

वर्तमान में केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही हाफ बिजली योजना लागू है। बैज का कहना है कि 100 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब कोई छूट नहीं मिलेगी। इससे अधिकांश उपभोक्ता योजना से बाहर हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

6 अगस्त को जिला मुख्यालयों में कांग्रेस की प्रेस वार्ता होगी

7 अगस्त को बिजली कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन

केवल 100 यूनिट तक हाफ बिजली योजना लागू, अधिकांश लोग वंचित

डेढ़ साल में बिजली दरों में चार बार बढ़ोतरी से बढ़ा उपभोक्ताओं का बोझ

कांग्रेस ने इसे जनविरोधी नीति बताते हुए राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया। 

 

बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी

पिछले डेढ़ साल में घरेलू बिजली दरों में चार बार बढ़ोतरी की गई है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू पर 25 पैसे और कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस का कहना है कि कोयला, पानी और ज़मीन राज्य की है, फिर भी जनता को महंगे दामों में बिजली दी जा रही है। भाजपा सरकार के इस फैसले को पार्टी जनविरोधी बताते हुए प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।

FAQ

. छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना को क्यों बदला गया?
राज्य सरकार ने इसे 400 यूनिट से घटाकर केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है, जिससे अधिकतर उपभोक्ता योजना से बाहर हो गए हैं।
कांग्रेस कब और कहां विरोध प्रदर्शन करेगी?
6 अगस्त को प्रेस वार्ता और 7 अगस्त को सभी जिलों में बिजली कार्यालयों के सामने प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा।
नई नीति से किसे सबसे ज्यादा नुकसान होगा?
100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले आम उपभोक्ताओं को अब हाफ बिल की सुविधा नहीं मिलेगी, जिससे उनका मासिक बिल बढ़ जाएगा।
बिजली दरों में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
घरेलू खपत पर 10-20 पैसे, व्यवसायिक पर 25 पैसे और कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट तक की दर वृद्धि हुई है।

Half electricity bill scheme in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस दीपक बैज | PCC चीफ दीपक बैज | दीपक बैज का बयान

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कांग्रेस छत्तीसगढ़ दीपक बैज का बयान कांग्रेस दीपक बैज PCC चीफ दीपक बैज छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना Half electricity bill scheme in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन