रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में अपराधियों के बेकाबू होने और राज्य में क्राइम बढ़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर यानी की कानून व्यवस्था के लगातार बिगड़ने का आरोप लगाया है। इसे लेकर पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है।
कांग्रेस करेगी आंदोलन
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह की ओर से जारी किए गए लेटर में विधानसभा का घेराव करने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई है। कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर आक्रामक रुख अख्तियार कर रही है।
/sootr/media/media_files/AHTpmT4Xiw2R7IwnIryl.jpeg)