छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Corona infected patient found In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Corona infected patient found Chhattisgarh health department issued alert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर के एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की ट्रू नाट से जांच की गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बैठक ली, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। सर्दी–खांसी की शिकायत लेकर 41 वर्षीय मरीज निजी अस्पताल पहुंचा था। 

ये खबर भी पढ़िए...Monsoon 2025 : जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री... येलो अलर्ट जारी

मरीज को छत्तीसगढ़ में ही हुआ कोरोना

मरीज को  प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इस वजह से संक्रमण फैलने की सटीक जानकारी जुटाने में समस्या आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बांग्लादेशी महिलाएं छत्तीसगढ़ में चला रही सेक्स रैकेट का धंधा... हुआ बड़ा खुलासा

अस्पतालों के लिए निर्देश जारी

सभी जिलों को जारी हुए दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए है कि अस्पतालों में आने वाले ऐसे मरीज, जिन्हें सर्दी खांसी, बुखार अथवा गले में इंफेक्शन हो, उनकी देखभाल की जाए। एकीकृत रोग निगरानी के दिशा निर्देश अनुसार एसएआरआइ (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) मरीजों को चिकित्सक की सलाह पर भर्ती किया जाए। जिलों में सामान्य इन्फ्लूएंजा वाले लक्षणों के मरीजों के जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

ये खबर भी पढ़िए...केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां

FAQ

रायपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज की क्या स्थिति है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री क्या रही?
रायपुर का 41 वर्षीय मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है और वह एक निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई, जिससे संक्रमण के स्रोत का पता लगाना कठिन हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामले को देखते हुए क्या कदम उठाए हैं?
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार या गले में संक्रमण वाले मरीजों की विशेष देखभाल की जाए। साथ ही, एसएआरआई मरीजों को चिकित्सक की सलाह पर भर्ती किया जाए और सामान्य इन्फ्लुएंजा के लक्षणों वाले मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए?
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षणों की सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं और कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियाँ पूरी हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में वन मंत्री के करीबी कर रहे अवैध रेत खनन... पूर्व MLA ने पकड़ी JCB

corona | Active corona | Covid | COVID19 Cases | Covid-19 | Covid 19 new variant | Covid 19 Situation | Covid-19 Vaccine | covid 19 virus Active corona

कोरोना Covid-19 छत्तीसगढ़ Covid-19 Vaccine covid 19 virus Covid COVID19 Cases Covid 19 new variant Covid 19 Situation corona