हिड़मा के गांव पूवर्ती में CRPF ने खोला अस्पताल, 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा

पूवर्ती में CRPF ने पहले गांव तक सड़क पहुंचाई, फिर गुरुकुल जैसी शिक्षा व्यवस्था शुरू की और अब "आरोग्यधाम अस्पताल" के रूप में ग्रामीणों को 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CRPF opened hospital Hidmas village Poorvarti 24 hours free treatment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीआरपीएफ ने पहले गांव तक सड़क बनाई, फिर बच्चों के लिए गुरुकुल शुरू किया और अब यहां आरोग्यधाम अस्पताल की शुरुआत की है। 24 घंटे चलने वाला यह अस्पताल 16 गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में करता है। यहां डॉक्टर, आधुनिक उपकरण और लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा है, ताकि गंभीर मरीजों को सुरक्षित रेफर किया जा सके।

आपात स्थिति में हो जाती थी ग्रामीणों की मौत

बरसात में पहले सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों में ग्रामीणों की मौत हो जाती थी, लेकिन अब समय पर इलाज से जान बच रही है। अस्पताल में ब्लड टेस्ट, लिवर-किडनी फंक्शन टेस्ट, मलेरिया-डेंगू-टाइफाइड किट टेस्ट, ईसीजी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और डिफाइब्रिलेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जन-जीवन सुधारने की कोशिश कर रही CRPF

गांव हिड़मा का है, जो माओवादियों की पीएलजीए बटालियन-1 का हेड और सीपीआई माओवादी की 21 सदस्यीय सेंट्रल कमेटी का सदस्य रह चुका है। CRPF की इस पहल से अब नक्सल मोर्चे पर लड़ाई के साथ-साथ जन-जीवन सुधारने की नई इबारत भी लिखी जा रही है।

 

  • आरोग्यधाम अस्पताल की शुरुआत: सीआरपीएफ ने ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे चलने वाला आधुनिक अस्पताल शुरू किया।

  • मुफ्त इलाज की सुविधा: अस्पताल में 16 गंभीर बीमारियों का इलाज पूरी तरह नि:शुल्क किया जाता है।

  • आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध: सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों में अब समय पर इलाज मिल रहा है।

  • आधुनिक उपकरण मौजूद: अस्पताल में ईसीजी, डिफाइब्रिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी सुविधाएं हैं।

  • नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्र में बदलाव: यह पहल माओवादी गढ़ रहे गांवों में सामाजिक विश्वास कायम कर रही है।

नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव पूवर्ती | नक्सली कमांडर हिड़मा | नक्सली हिड़मा | Chief Hidma | Naxal Hidma | naxal madvi hidma | हिड़मा के गांव पूवर्ती में CRPF ने खोला अस्पताल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

Chief Hidma नक्सली हिड़मा Naxal Hidma naxal madvi hidma नक्सली कमांडर हिड़मा नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव पूवर्ती हिड़मा के गांव पूवर्ती में CRPF ने खोला अस्पताल