/sootr/media/media_files/2025/06/27/crushed-by-bolero-7-times-did-not-die-head-broken-with-stone-korba-the-sootr-2025-06-27-11-10-17.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने मिलकर युवक को जान से मार डाला। बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से युवक की हत्या की। बदमाशों ने युवक को एक+-दो नहीं बल्कि सात बार बोलेरो से कुचला। इतने में भी मन नहीं भरा तो बदमाशों ने पत्थर से युवक का सिर फोड़ दिया।
जहां नक्सली मचाते थे उत्पात.. वहां मिलेगी रेल कनेक्टिविटी, सर्वे शुरू
फिरौती के लिए ले ली जान
यह पूरा मामला कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र का है। किसान परिवार के बेटे 25 वर्षीय अमित साहू को तीन बदमाशों ने मिलकर जान से मार डाला। बदमाशों ने फिरौती के इरादे से युवक पर हमला किया था। पहले आरोपियों ने युवक को फोन करके अस्पताल ले जाने के बहाने गाड़ी की मांग करके बुलाए। जब युवक गाड़ी लेकर पहुंचा तो उसपर हमला कर दिया।
Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... कराएगा जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
7-8 बार बोलेरो से कुचला
तीनों आरोपी नकाबपोश में थे। आरोपियों ने युवक को अगवाकर जंगल में ले गए। इसके बाद उन्होनें युवक से फिरौती की मांग की। जब युवक ने आरोपियों को पहचान लिया ताे तीनों ने मिलकर उसे जान से मारने की ठान ली। इस दौरान बदमाशों ने बोलेरो से 7-8 बार युवक को कुचल दिया।
CGPSC परीक्षा में अब जरूरी होगा आधार ई-केवाईसी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
जब इससे भी युवक की मौत नहीं हुई तो पत्थर से सिर फाेड़ दिया। युवक गाड़ी काे किराए पर चलवाता था। जिस गांव का युवक रहने वाला था। आरोपी हेमलाल दिव्य (28), पवन कंवर (27) और राजेश लहरे (24) तीनों उसी गांव के रहने वाले थे। आरोपियों ने पैसों के लालच में युवक की हत्या कर दी। मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
FAQ
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
Murder Case | crime news | cg crime news | chattisgarh crime news | chhattisgarh crime news | कोरबा क्राइम न्यूज
CG Tourism : मानसून में और भी खूबसूरत लगता है छत्तीगढ़ का तिब्बत, जन्नत बस यहीं है...