New Update
/sootr/media/media_files/qFSywZJr344ysD6lfg2t.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
DA Salary Hike : दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार जल्द ही कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की घाेषणा कर सकती है। कई महिनों से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को अब राहत भरी खबर मिलेगी। पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए में बढ़ोतरी की गई थी। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि इस साल भी अक्टूबर में इसकी घोषणा हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार दिवाली से पहले अक्टूबर में 3-4 फीसदी डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। घोषणाओं के बाद, लगभग 18,000 रुपए प्रति माह मूल वेतन वाले प्रवेश स्तर के केंद्र सरकार के कर्मचारी का वेतन 1 जुलाई, 2024 से 540-720 रुपए प्रति माहिने तक बढ़ाया जा सकता है।
इतने तक बढ़ सकती है सैलरी
बता दें कि, अगर किसी का वेतन 30,000 रुपए प्रति माह है और उसका मूल वेतन 18,000 रुपए है, तो उसे अब 9,000 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा, जो मूल वेतन का 50 प्रतिशत है। हालांकि, अपेक्षित 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद, कर्मचारी को 9,540 रुपए प्रति माह मिलेंगे, जो 540 रुपए अधिक है। हालांकि, 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी के मामले में, कर्मचारियों को 9,720 रुपए प्रति माह का संशोधित वेतन मिलेगा।इसलिए, अगर किसी का वेतन 30,000 रुपए प्रति माह है और उसका मूल वेतन 18,000 रुपए है, तो उसका वेतन 540-720 रुपए प्रति माह बढ़ जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है, जबकि पेंशन वालों को डीआर दिया जाता है। बता दें कि डीए और डीआर एक साल में दो बार-जनवरी और जुलाई में बढ़ाए जाते हैं।