शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा... कई गांवों में अलर्ट जारी

राजनांदगांव में बंगाल की खाड़ी से बना दबाव वर्तमान मौसम की सबसे बड़ी वजह है, जिसने पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की और नदियाँ-नाले उफान पर ला दिए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Danger flood Shivnath river Alert issued many villages
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजनांदगांव में बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में अंचल में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

लगातार बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण मोंगरा सहित अन्य बैराजों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोंगरा बैराज के गेट खोल दिए गए हैं।

बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद शिवनाथ नदी एक बार फिर बौरा गई है। नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। मोहारा का पुराना पुल पूरी तरह डूब चुका है। पुल से चार फीट ऊपर पानी बह रहा है। पुलिस ने मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया है।

कांवरियों को भी दी गई हिदायत

शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ने के कारण आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं। कांवरियों द्वारा शिवनाथ के किनारे से ही जल लिया जा रहा है।

बारिश के कारण शिवनाथ के आसपास सैकड़ों खेतों में पानी जमा हो चुका है। अभी तक फसलों के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन किसान चिंतित हैं। बारिश के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही कम रही। सभी बैराजों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

राजनांदगांव में अब तक 490 मिमी बारिश

बारिश की बात करें तो जिले में 1 जून से अब तक औसतन 490 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, अब तक सबसे ज्यादा बारिश राजनांदगांव तहसील में 637.1 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा डोंगरगढ़ में 610 मिमी, लाल बहादुर नगर में 464 मिमी, घुमका में 525.5 मिमी, छुरिया में 390.3 मिमी, कुमरदा में 372 मिमी और डोंगरगांव में 431.1 मिमी बारिश हुई है।

मोंगरा बैराज के गेट खुले, नदी बनी उफान पर- पानी छोड़ने से शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।


मोहारा का पुराना पुल पूरी तरह डूबा- पुल से चार फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिससे लोक आवाजाही बंद करनी पड़ी।


आसपास के गांवों में अलर्ट, प्रशासन सतर्क- कांवरियों सहित ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

 

खेतों में जलभराव, किसानों की चिंता बढ़ी- सैकड़ों किसान खेतों में जमा पानी देखकर चिंतित हैं; अभी तक फसलों की कोई विशिष्ट क्षति नहीं आई।

 जुलाई में अब तक रिकॉर्ड हुई बारिश- 1 जून से अब तक जिले में औसतन 490 मिमी बारिश, राजनांदगांव तहसील में 637.1 मिमी सबसे अधिक।

 

 

रविवार को जिले में अब तक औसतन 62.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ में सबसे ज्यादा 132.2 मिमी बारिश हुई है। अन्य तहसीलों में लाल बहादुर नगर में 60 मिमी, राजनांदगांव में 69.7 मिमी, घुमका में 45 मिमी, छुरिया में 33.2 मिमी, कुमरदा में 47.7 मिमी और डोंगरगांव में 49.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

दुर्ग शिवनाथ नदी | शिवनाथ नदी उफान पर | Shivnath River | Shivnath River News

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Shivnath River शिवनाथ नदी दुर्ग शिवनाथ नदी शिवनाथ नदी उफान पर Shivnath River News शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा