/sootr/media/media_files/2025/08/25/deadly-attack-on-tribal-farmers-balrampur-9-accused-from-uttar-pradesh-arrested-2025-08-25-09-50-20.jpg)
बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वरपुर में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय आदिवासी किसानों पर जानलेवा हमला करने वाले उत्तर प्रदेश के नौ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपितों के सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने लाठी-डंडा व हण्डा से ग्रामीणों पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को प्रार्थी रामसाय गोड़ निवासी तालकेश्वरपुर अपने खेत की जोताई कर रहा था। उसके साथ परिवार तथा गांव के अन्य लोग भी थे। तभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सागोबांध गांव से आए कुछ लोग वहां पहुंचे और जमीन को अपना बताते हुए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद सभी आरोपितों ने एक राय होकर लाठी-डंडा और हण्डा से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस घटना पर पीड़ित की शिकायत पर थाना सनावल में धारा 191(2), 191(3), 190, 296, 351(2), 115(2), 109(1) बीएनएस एवं एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।उत्तर प्रदेश से आकर छत्तीसगढ़ में जमीन हथियाने की कोशिश और स्थानीय आदिवासियों के साथ बुरी तरह मारपीट करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश एसपी वैभव बैंकर ने दिए थे।
पुलिस ने विवेचना के दौरान चार आरोपितों रामलखन गुप्ता, श्यामबिहारी गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता और विकास नंद गुप्ता को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपितों द्वारा फरार साथियों को मोबाइल फोन और आर्थिक मदद से भगाने की बात सामने आई। इसके बाद 23 अगस्त को पुलिस व साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्य पांच आरोपितों सुनील गुप्ता, अंकित कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता और रामनारायण गुप्ता को घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश के सागोबांध से दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में जमीन विवाद के चलते तालकेश्वरपुर पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों से मारपीट करने की बात स्वीकार की। आरोपित सुनील गुप्ता के पास से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने सभी नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
CG News | cg news in hindi | cg news latest today | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧