/sootr/media/media_files/ij7ZyLpdxgCGTyVEFpYV.jpg)
Deepak Baij Statement : अगर बीजेपी सरकार में इन आवासों को स्वीकृति मिली है, तो वो इसका श्वेत पत्र जारी करें। कांग्रेस मांग करती है कि सरकार के दावों में सच्चाई है, तो स्वीकृत आवासों के नाम सार्वजनिक किया जाए। यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर भड़कते हुए यह बात कही है। सा य सरकार पर भड़के दीपक बैज | CM Vishnu Deo Sai
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत होने का दावा कर रही है। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है। PM housing in Chhattisgarh
कांग्रेस सरकार के समय हुए स्वीकृत
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगे कहा कि, साय सरकार ने गरीबों को आवास देने के नाम पर धोखाधड़ी की है। जो भी आवास बने है और जो बन रहे है, वो कांग्रेस सरकार के दौरान स्वीकृत हुए थे। अगर बीजेपी सरकार में इन आवासों को स्वीकृति मिली है, तो वो इसका श्वेत पत्र जारी करें।
बीजेपी सरकार में नहीं मिला किसी को पीएम आवास
दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री आवास केवल सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग में ही दिखते हैं। हकीकत में भाजपा सरकार के आने के बाद एक भी हितग्राही के लिए आवास स्वीकृत नहीं हुआ है।
कांग्रेस की भूपेश सरकार ने आवासहीनों के खाते में पहली किस्त डाली थी। उसके बाद भाजपा सरकार ने एक भी रुपए नहीं भेजा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
साय सरकार पर भड़के दीपक बैज | PM housing | छत्तीसगढ़ में पीएम आवास | पीएम आवास पर दीपक बैज का बयान |