/sootr/media/media_files/2025/07/22/deputy-cm-arun-sao-said-congress-kawasi-lakhma-scapegoat-liquor-scam-2025-07-22-15-07-13.jpg)
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को नवा रायपुर निवास कार्यालय में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस सरकार में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा भी जेल में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है, उन्होंने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। यह पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को भी पता है।
कांग्रेस पर जमकर बरसे साव
साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। आज विष्णु देव साय की सुशासन सरकार में अवैध धर्मांतरण करने वाले पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर कड़ा कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ गए हैं और अभी मौजूदा कानून के तहत अवैध धर्मांतरण करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है। इसलिए मामले उजागर हो रहे हैं।
घोटालों की गठरी खोली- अरुण साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ और कवासी लखमा को बलि का बकरा बना दिया गया। धर्मांतरण पर ढिलाई- साव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कड़ा कानून बनेगा- भाजपा सरकार अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए कड़ा कानून लाने की दिशा में काम कर रही है। योग को बताया फिजूलखर्ची- कांग्रेस पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने योग को फिजूलखर्ची बताकर मानसिक दिवालियापन दर्शाया। सनातन और योग से नफरत- साव ने कहा कि कांग्रेसियों की सनातन और योग के प्रति नफरत जगजाहिर है, जो उनकी सोच को दर्शाता है। |
योग के प्रति कांग्रेसियों की नफरत जग जाहिर है- साव
साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण करने वालों को खुली छूट दे रखी थी। अधिकारियों ने खत लिखकर इस बात को स्वीकार किया था। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि योग को फिजूलखर्ची बताना कांग्रेसियों की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
योग और सनातन के प्रति कांग्रेसियों की नफरत जग जाहिर है। जिस योग को पूरी दुनिया ने अपनाया है, उससे इन लोगों को नफरत है, इसीलिए कांग्रेसियों की मानसिक स्थिति खराब हो गई है, अगर वे रोजाना योग करें तो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव | शराब घोटाला | 2100 करोड़ का शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस | छत्तीसगढ़ 2161 करोड़ का शराब घोटाला | liquor scam | Chattisgarh liquor scam | Chhattisgarh 2161 crore liquor scam
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧