/sootr/media/media_files/2025/07/30/devotee-lord-bholenath-stole-donation-box-temple-offer-water-2025-07-30-14-03-29.jpg)
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से अनूठे शिवभक्तों की कहानी सामने आई है। दरअसल तीन नाबालिग और एक युवक को सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने की इच्छा हुई। वे जल चढ़ाने के लिए ओडिशा के घोघड़ धाम जाना चाहते थे, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। अब इन चारों ने मिलकर पैसों का जुगाड़ करने की योजना बनाने लगे।
कहीं से पैसों का जुगाड़ नहीं होता दिखा तो इन शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के ही मंदिर में ही चोरी करने की प्लानिंग कर कर डाली। बस फिर क्या था, चारों ने एक राय होकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर डाला।
प्लानिंग में रह गई गड़बड़ी
यहां मिले पैसों को इस्तेमाल भक्त चारों ने जल चढ़ाने के लिए घोघड़ धाम जाने में इसतेमाल किया। लेकिन उनकी प्लानिंग में थोड़ी गड़बड़ी रह गई, और पुलिस को इन भक्त चोरों का पता चल गया। इनकी चल चढ़ाने की मंशा तो पूरी हो गई, लेकिन ओडिशा के घोघड़ धाम से वापस लौटते समय ही पुलिस ने इन 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामला जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मोटरसाइकिल भी जब्तमिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर पुलिस त्वरित कार्रवाई के चलते एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मंगलवार की दोपहर 3 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक मुख्य आरोपी के साथ तीन बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की रकम, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है।
|
FAQ
भगवान भोलेनाथ के मंदिर में चोरी | crime news | chhattisgarh crime news | CG News | cg news update | cg news today
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧