भगवान भोलेनाथ का एक भक्त ऐसा भी... जल चढ़ाने के लिए की मंदिर की दान पेटी से चोरी

छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी मंदिरों की दानपेटी चोरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिसमें नाबालिग और वयस्क दोनों शामिल पाए गए हैं। इन घटनाओं ने धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
devotee Lord Bholenath stole donation box temple offer water
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से अनूठे शिवभक्तों की कहानी सामने आई है। दरअसल तीन नाबालिग और एक युवक को सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने की इच्छा हुई। वे जल चढ़ाने के लिए ओडिशा के घोघड़ धाम जाना चाहते थे, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। अब इन चारों ने मिलकर पैसों का जुगाड़ करने की योजना बनाने लगे। 

कहीं से पैसों का जुगाड़ नहीं होता दिखा तो इन शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ के ही मंदिर में ही चोरी करने की प्लानिंग कर कर डाली। बस फिर क्या था, चारों ने एक राय होकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर डाला।

प्लानिंग में रह गई गड़बड़ी

यहां मिले पैसों को इस्तेमाल भक्त चारों ने जल चढ़ाने के लिए घोघड़ धाम जाने में इसतेमाल किया। लेकिन उनकी प्लानिंग में थोड़ी गड़बड़ी रह गई, और पुलिस को इन भक्त चोरों का पता चल गया। इनकी चल चढ़ाने की मंशा तो पूरी हो गई, लेकिन ओडिशा के घोघड़ धाम से वापस लौटते समय ही पुलिस ने इन 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मामला जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 


मोटरसाइकिल भी जब्त

मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर पुलिस त्वरित कार्रवाई के चलते एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मंगलवार की दोपहर 3 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक मुख्य आरोपी के साथ तीन बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की रकम, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है।

  • मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें मंदिर दान-पात्र और आभूषण चोरी हो रहे हैं।

  • बड़ी संख्या में दान राशि और संपत्ति चोरी की जा रही है, कभी ₹6,000 से शुरू होकर ₹8 लाख तक का ट्रेंड है।

  • जुड़वां आरोपियों से पुलिस ने चोरी का पैसा और सामग्री बरामद की है, सख्त कानूनी कार्रवाई हो रही है।

 

FAQ

चोरी की क्या घटनाएं सामने आई हैं?
अलग-अलग राज्यों जैसे नागपुर, जयपुर और राजगीर में मंदिरों की दानपेटी से लाखों रुपये और आभूषण चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं।
अपराधियों की पहचान कैसे हुई?
नागपुर मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार हुए, जयपुर में एक चोर ने कई मंदिरों में वारदातों की कबूलात की, जबकि राजगीर मामले में कायराना घटना सीसीटीवी फुटेज से सामने आयी।
चोरी की राशि कितनी थी?
नागपुर में ₹6,350, राजगीर में ₹7‑8 लाख, जयपुर में चांदी के आभूषण सहित नकद की बड़ी चोरी हुई।
पुलिस की प्रतिक्रिया कैसी रही?
पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, चोरी की रकम और सामग्रियां बरामद की और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।
सुरक्षा व्यवस्था में क्या सुधार होना चाहिए?
दानपेटी पर ताले व सीसीटीवी की व्यवस्था, नियमित गश्त, सजग पुजारी और समुदाय की भागीदारी जैसे उपाय अपनाने जरूरी हैं।

भगवान भोलेनाथ के मंदिर में चोरी | crime news | chhattisgarh crime news | CG News | cg news update | cg news today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News crime news chhattisgarh crime news भगवान भोलेनाथ cg news update cg news today भगवान भोलेनाथ के मंदिर में चोरी