छत्तीसगढ़ में फिर से फैला डायरिया, इस गांव में मिले 55 मरीज... ऐसे हुए बीमार

Diarrhea In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गांव बगदाई में डायरिया फैल गया है। भयंकर बारिश के चलते गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई थी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Diarrhea spreads again in Chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Diarrhea In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर डायरिया से कोहराम मच गया है। बालोद जिले के गांव बगदाई में डायरिया फैल गया है। भयंकर बारिश के चलते गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। इस वजह से लोगों को पीने के लिए साफ पानी की सुविधा नहीं मिली। इस वजह से लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो गए थे। इस कारण गंदा पानी पीने से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आई। जिसके बाद डायरिया के मामले सामने आने लगे।

बाढ़ का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर 

मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले 8 मरीज मिले थे। इसके बाद यह आंकड़ा 55 तक जा पहुंचा। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में हेल्थ कैंप लगाया है। गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। डॉक्टर ने बताया कि गांव में बाढ़ आई थी और पाइपलाइन फटी हुई थी।उसके माध्यम से बाढ़ का गंदा पानी टंकी में चला गया, जिसका शुद्धिकरण नहीं हो पाया था। जिसके कारण डायरिया फैलने की बात सामने आई। पानी को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया था। उसके बाद पानी टंकी की सफाई की गई।

गांव में लगा स्वास्थ्य कैंप

बताया जा रहा है कि जब दो दिन पहले डायरिया की शिकायत आई तो पानी का सैंपल पीएचई विभाग को भेजा था। जिसके बाद रिपोर्ट सामने आई कि दूषित पानी के कारण डायरिया फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। अब स्थिति थोड़ी सामान्य होती नजर आ रही है। पुरानी पाइपलाइन को सुधारा जा रहा है और नई पाइपलाइन से भी सप्लाई की जा रही है। 

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

diarrhea diarrhea in cg diarrhea in chhattisgarh Diarrhea In Balod Diarrhea alert in cg Diarrhea alert in chhattisgarh Diarrhea alert in balod छत्तीसगढ़ में फिर से फैला डायरिया